विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2025

बिहार चुनाव: महागठबंधन की बैठक में तेजस्वी को लीड रोल, बोले- थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में इसी साल सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होना है. इस चुनाव के लिए पटना में गुरुवार को महागठबंधन की बड़ी बैठक हुई. पढ़िए इस बैठक में क्या कुछ हुआ?

Mahagathbandhan Meeting: महागठबंधन की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते तेजस्वी यादव और साथ में गठबंधन के अन्य साथी.

Mahagathbandhan Meeting: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2025) के लिए पटना में चल रही महागठबंधन की बैठक संपन्न हो गई है. इस बैठक में महागठबंधन के सभी पार्टनर राजद, कांग्रेस, लेफ्ट के साथ-साथ वीआईपी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. इस बैठक के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के साथ-साथ सहित अन्य नेताओं ने मीडिया को भी संबोधित किया. इस दौरान नेताओं ने बैठक में हुई बातचीत के बारे में भी जानकारी दी. साथ ही इंडिया गठबंधन के नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार पर भी निशाना भी साधा. 

पटना में हुई महागठबंधन की बैठक से जो सबसे बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है, वो है तेजस्वी को लीड रोल मिलने की. दरअसल इस बैठक में इंडिया गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया. इस कमेटी का नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे. 

बैठक के बाद प्रेस कॉफ्रेंस में जब तेजस्वी यादव से सीएम फेस को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा- थोड़ा इंतजार का मजा कीजिए...

बैठक में किस पार्टी से कितने लोग हुए शामिल

RJD ऑफिस में यह बैठक हुई. जिसमें सभी नेताओं ने एक-दूसरे से हाथ मिलाकर बातचीत का सिलसिला शुरू किया. बैठक में आरजेडी की तरफ से 3 प्रतिनिधि, कांग्रेस के 4, माले, सीपीआई, सीपीआई एम, 1, वीआईपी की तरफ से 1-1 प्रतिनिधि  शामिल हुए.

अब पढ़िए महागठबंधन की बैठक के बाद नेताओं ने क्या कुछ कहा 

महागठबंधन की बैठक के प्रेस वार्ता में राजद से तेजस्वी यादव, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद, लेफ्ट से कुणाल मौजूद थे. प्रेस कॉफ्रेंस में तेजस्वी ने कहा-महागठबंधन की बैठक में इंडिया एलायंस के बिहार के सभी पार्टनर मौजूद रहे. आज महागठबंधन की पहली बैठक हुई है. हर विषय पर हम लोगों ने चर्चा किया है. 

बिहार के लोगों में 20 साल की खटारा सरकार से काफी गुस्साः तेजस्वी

तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार के लोगों की क्या चिंता है, इन सब मुद्दों पर बातचीत की गई. खास तौर पर जो मुद्दे हैं, गरीबी पलायन इनसब पर चर्चा किया है. बिहार के लोगों में 20 साल की खटारा सरकार से काफी गुस्सा है. बिहार केंद्र सरकार के नीति आयोग के रिपोर्ट में सबसे गरीब राज्य है. गरीबी में बिहार नंबर वन है, बेरोजगारी में बिहार नंबर वन है, अपराध में बिहार नंबर वन है. 

बिहार में किडनैप करके युवती के साथ गैंगरेप किया गया. मुख्यमंत्री के जिले नालंदा में महिला के साथ दुष्कर्म कर उसके पैर में किले ठोकी गई. पुलिस की पिटाई होती है, अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. बिहार में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. बिहार में विधि व्यवस्था काम नहीं कर रहा है. इसका दोषी और कोई नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं.

बिहार के पिछड़ेपन के लिए सिर्फ नीतीश ही नहीं, पूरा NDA दोषी: तेजस्वी 

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह जी बिहार आते हैं तो बताएं कि बिहार में कितना अपराध बढ़ा हुआ है? क्या काम हो रहा है? केवल नीतीश कुमार इसके दोषी नहीं बल्कि पूरा एनडीए दोषी है? इंजीनियर के यहाँ छापा पड़ता है तो करोड़ों रुपए मिलते हैं, यह कहां से आता है? बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध डबल इंजन यही है.

Latest and Breaking News on NDTV

नरेंद्र मोदी 11 साल से प्रधानमंत्री हैं. लेकिन बिहार को ठगने का काम किया है. लोगों ने आप पर विश्वास किया, वोट किया, प्रधानमंत्री बनाया. दर्जन भर मंत्री बना कर रखे हैं? लेकिन बिहार के लिए किया क्या गया? प्रति व्यक्ति आय में बिहार सबसे पीछे है हर चीज में बिहार पीछे है. बिहार को मोदी जी ने 11 साल में क्या दिया और गुजरात को क्या दिया इसका हिसाब किताब बताइए.

हम सभी लोग मजबूती से जनता की आवाज बनेंगे, जनता की सरकार बनाएंगेः तेजस्वी

तेजस्वी ने आगे कहा कि हम लोगों ने सभी मुद्दों पर बात की है. जनता के मुद्दे हैं, गरीबों के जो मुद्दे हैं. इस बार हम लोग अपने लिए नहीं बल्कि बिहार के लोगों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. बिहार के जनता के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. बीते 12-13 सालों से बिहार को स्थिर सरकार नहीं मिला है. जनादेश का अपमान बार-बार किया गया. 

हम सभी लोग मजबूती के साथ जनता की आवाज बनेंगे, और एक साथ जाएंगे. हर एक मुद्दे पर मजबूती से बात करेंगे. इस बार गरीब की सरकार बनाएंगे, जनता की सरकार बनाएगे.

कांग्रेस के बिहार प्रभारी बोले- कॉमन मिनिमन प्रोग्राम पर हुई बात

महागठबंधन की बैठक के बाद बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा, इंडिया गठबंधन जनता के मुद्दे और जनता की आवाज बनकर मोदी जी, अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री से जनता का मुद्दे पर सवाल करेंगी. आज की बैठक में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम क्या रहेगा, इन सब पर बात हुई है. पार्टी के संगठन में प्रदेश जिला और प्रखंड स्तर पर कोऑर्डिनेशन पूरी तरह से रहेगा. 

वोटर लिस्ट में धांधली होती है. उसे पर हम लोग पूरी तरह से लगे रहेंगे कि यह लोग धांधली नहीं करें. इंडिया गठबंधन में कोऑर्डिनेशन कमेटी गठित हुई, जिसका नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे. 

जनता के मुद्दों पर सवाल होगा, किसी को भटकने नहीं देंगेः अल्लावरू

बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने आगे कहा कि आज की बैठक में सभी दलों ने अपनी बात रखी है. यूनिटी के साथ बिहार में गठबंधन चुनाव लड़ेगी. जनता के मुद्दों के इर्द-गिर्द जनता की आवाज बनकर चुनाव लड़ेगी. मोदी जी, अमित शाह से बिहार की जनता सवाल करेंगे.


'मुद्दों से इधर-उधर न मोदी जी को भटकने देंगे न किसी और को'

महागठबंधन का क्या रूपरेखा होगा? घोषणा पत्र कैसा बनेगा? जिला स्तर, प्रखंड स्तर पर कोऑर्डिनेशन के साथ हम सामने आयेंगे? गहरी चर्चा हुई है. इंडिया गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है. इसका नेतृत्व तेजस्वी जी करेंगे. इस चुनाव में हम सबके बीच जाएंगे. 

बैठक के बाद मुकेश सहनी ने कहा, बिहार में कोई भी काम बिना पैसे के नहीं हो सकता. जातीय प्रमाणपत्र में भी 10 दिन धक्के खाने वाले है. बिहार कैसे आगे बढ़े इस पर हमारा फोकस. NDA के लोग झूठ फैलाने का काम करते है. गलत काम का मेडल मिलेगा बीजेपी को.

महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी क्या काम करेगी 

  • कोऑर्डिनेशन कमेटी के जिम्मे बिहार के चुनाव के इर्द-गिर्द जो भी कामकाज होगा, सब होगा.
  • सीट बंटवारे से लेकर, मेनिफेस्टो तक. 
  • संगठन में कोऑर्डिनेशन बैठक के संदर्भ में सब कुछ तय करेगा.
  • इसका नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे. 
  • हर दल से इस कमेटी में रहेंगे.

सीएम फेस पर तेजस्वी बोले- थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए

मुख्यमंत्री फेस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हर एक मुद्दे पर सबकी सहमति है. थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए, सब कुछ एक ही दिन बता क्या? पशुपति पारस के महागठबंधन में आने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा और बैठक होगी, उसमें हम देखते है आगे क्या होगा. जो होगा आपको बताया जाएगा.

यह भी पढ़ें - Exclusive: दिल्ली में राहुल और तेजस्वी की बैठक में बिहार को लेकर क्या हुई थी डील, जानिए अंदर की बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com