Rahul Tejashwi Meeting Inside Story: राहुल-तेजस्वी मीटिंग में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बात हुई थी.
Rahul Tejashwi Meeting Details: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. नीतीश कुमार की बढ़ती उम्र को देखते हुए तेजस्वी यादव इसे अपने लिए 'मौके' के रूप में देख रहे हैं. वहीं राहुल गांधी भी लालू यादव की छाया से कांग्रेस को निकालने के मिशन में हाल के महीनों में कई बार बिहार का दौरा कर चुके हैं. इसी बीच 15 अप्रैल को तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. बाहर आकर तेजस्वी ने सिर्फ मुलाकात को अच्छा बताया, मगर सीएम फेस से लेकर सभी सवालों पर चुप्पी साधे रहे. मगर अब खुलासा हो गया है कि आखिर अंदर हुआ क्या..

NDTV को सूत्रों ने बताया कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने पर इस बैठक के दौरान बात हुई. कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि महागठबंधन का नेतृत्व आरजेडी ही करेगी, मगर चेहरा घोषित करने में हडबड़ी न की जाए. कांग्रेस का कहना था कि आरजेडी का नेता ही मुख्यमंत्री होगा, मगर इसको कहने की क्या जरूरत है.

कांग्रेस को डर है कि कहीं यादव के नाम पर बाकी पिछड़ी जातियां नाराज ना हो जाएं. कांग्रेस इस बार बाकी पिछड़ी जातियों और सवर्णों को गोलबंद करने की सोच रही है. कांग्रेस इस बार 70 से कम सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए राजी है. कांग्रेस 50-60 के बीच सीट लड़ेगी. कांग्रेस का मानना है कि जीतने वाली सीटें ही लड़नी चाहिए. कांग्रेस ने यह सब अपने प्रभारी के फीडबैक के बाद किया. दो दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष खरगे बिहार का दौरा करेंगे.

हालांकि, कांग्रेस को कुछ सीटों पर अपना दावा छोड़ना पड़ सकता है. यानी कांग्रेस 70 से कम सीटों पर भी लड़ने को तैयार हो सकती है. वहीं आज बिहार में महागठबंधन की अहम बैठक है. इसमें सीटों के तालमेल पर चर्चा होगी. इसके साथ ही महागठबंधन से जुड़े मुद्दों पर भी बात होगी. चुनाव लड़ने की रणनीति पर भी बात हो सकती है. सीएम के चेहरे पर भी आम राय बनाने पर चर्चा हो सकती है. आज की मीटिंग में RJD, CONGRESS, CPI, CPM, CPML, VIP, RLDP शामिल होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं