- हैदराबाद हंटर्स के मार्क कालजोउ के हाथों झेलनी पड़ी हार
- पहला गेम जीतकर बढ़त बना ली थी लक्ष्य ने
- आखिर में मुकाबला कालजोउ ने 2-1 से जीता
भारत के उभरते हुए बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के डेब्यू मैच में जीत नहीं हासिल कर सके. नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया स्टेडियम में शनिवार को पुणे 7 एसेस के लिए लीग के चौथे सीजन में हिस्सा ले रहे लक्ष्य को हैदराबाद हंटर्स के मार्क कालजोउ के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. यूथ ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वाले लक्ष्य ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और वर्ल्ड नंबर-32 डच खिलाड़ी को जबरदस्त टक्कर दी, लेकिन आखिर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
Youthful Ace @lakshya_sen is our "IndianOil Indian player of the TIE" from Pune 7Aces opening encounter with Hyderabad Hunters in Premier Badminton League Season 4 powered by IndianOil. #PBL4 pic.twitter.com/fbEad7Z8St
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) December 23, 2018
लक्ष्य ने शानदार शुरुआत करते हुए पहला गेम 15-10 से जीत लिया लेकिन कालजोउ ने दूसरा गेम 15-12 से जीतकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया. तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हुई लेकिन लक्ष्य 14-15 हार गए. एक समय लक्ष्य 5-1 से आगे थे, लेकिन कालजोउ ने जोरदार वापसी करते हुए बराबरी कर ली. एक समय स्कोर 10-10 था.
यह भी पढ़ें: Badminton: पीवी सिंधु ने अकाने यामागुची को हराया, वर्ल्ड टूर फाइनल्स में की जीत के साथ शुरुआत
कालजोउ ने एक अंक लेते हुए 11-10 की बढ़त बना ली. लक्ष्य ने वापसी करते हुए स्कोर 11-11 और फिर 12-11 कर लिया लेकिन कालजोउ भी कम नहीं थे. उन्होंने एक अंक लेकर स्कोर 12-12 कर दिया. अगली बारी कालजोउ की थी. एक अंक लेकर इस दिग्गज ने 13-12 की बढ़त बना ली पर लक्ष्य भी कम नहीं थे. एक अंक लेकर उन्होंने 13-13 की बराबरी कर ली.
VIDEO: कुछ दिन पहले साइना ने एनडीटीवी से बातचीत में सफलता का राज खोला था.
अबकी बार कालजोउ ने एक अंक लेकर स्कोर 14-13 कर लिया. अब लक्ष्य ने एक अंक हासिल किया और स्कोर 14-14 हो गया लेकिन अंतिम अंक कालजोउ ने लिया और लक्ष्य को हार पर मजबूर किया. लक्ष्य को 15-10, 12-15, 14-15 से हार का मुंह देखना पड़ा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं