भारतीय जनता पार्टी ने बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. उत्तर भारत में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. इसका असर फ्लाइट्स पर भी देखने को मिल रहा है. नितिन नबीन की फ्लाइट भी डिले हो गई है. इसलिए अब वह दोपहर 1 बजे बिहार से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इसी के साथ नितिन नबीन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने वाले सबसे युवा नेता बन गए हैं. साथ ही, वह देश की मुख्य राजनीतिक पार्टियों में से भी सबसे युवा कार्यकारी अध्यक्ष बन गए हैं. नितिन नबीन की आयु 45 साल है, और वह पांच बार विधायक रह चुके हैं. बिहार सरकार में वह कई बार मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने सरकार में मिली जिम्मेदारी के साथ ही संगठन के दायित्वों का भी निर्वहन सफलतापूर्वक किया है. नितिन नबीन आज बिहार से दिल्ली आएंगे, जहां उनकी बीजेपी के हाईकमान से मुलाकात होगी. नितिन नबीन के बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद बिहार से लेकर दिल्ली में क्या हलचल है, जानिए हर एक अपडेट
Live Updates:
नितिन नबीन पटना से दिल्ली के लिए हुए रवाना
बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. बिहार में धुंध के कारण आज कई विमान देरी से उड़ रहे हैं. उनकी फ्लाइट भी लेट थी. इसलिए वह अब पटना से रवाना हुए हैं.
#WATCH | Patna, Bihar: BJP's newly-appointed national working president, Bihar Minister Nitin Nabin leaves for Delhi. pic.twitter.com/PR4Qd9Ve8J
— ANI (@ANI) December 15, 2025
मैंने हमेशा अपने पिता के विचारों पर काम किया- नितिन नबीन
बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने सोमवार को कहा कि यह नया दायित्व पार्टी का आशीर्वाद है और उन्होंने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने अपने दिवंगत पिता एवं भाजपा के पूर्व विधायक नबीन किशोर प्रसाद सिन्हा के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया. उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा अपने पिता के विचारों पर काम किया है, जो पार्टी को अपनी मां मानते थे और राष्ट्र को सर्वोपरि रखते थे. मेरा मानना है कि इसी कारण पार्टी ने मुझे यह अवसर देकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ काम जारी रखने का आशीर्वाद दिया है.’
#WATCH | Nitin Nabin says, "...People of my constituency gave me blessings. With their blessings, this is happening..." https://t.co/5amvcEPZGk pic.twitter.com/JIYZDu9OOg
— ANI (@ANI) December 15, 2025
बीजेपी ने हमेशा नए नेताओं को दिया मौका- नितिन नबीन के चुने जाने पर निशिकांत दुबे
बीजेपी मंत्री निशिकांत दुबे ने नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर कहा- बीजेपी हमेशा नए और युवा नेताओं को मौका देती है. नितिन गडकरी और अमित शाह के बाद नितिन नबीन इसके उदाहरण हैं.
VIDEO | Parliament Winter Session: On Nitin Nabin's appointment as BJP's National Working President, BJP MP Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) says, "BJP always looks for new leadership, Nitin Nabin an example of it after Nitin Gadkari and Amit Shah."
— Press Trust of India (@PTI_News) December 15, 2025
(Full video available on… pic.twitter.com/KF3itHnupW
CM नीतीश ने नितिन नबीन से की मुलाकात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन से मुलाकात की है. इस दौरान सीएम नीतीश ने नितिन नबीन को बधाई दी है. इस मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें नीतीश कुमार, नितिन नबीन को कंधे पर हाथ रखकर उन्हें शाबाशी देते नजर आ रहे हैं.
मैंने कहा था ना शनिवार-रविवार तक हो जाएगा: जेपी नड्डा
नितिन नबीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुने जाने के सवाल पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'मैंने कहा था ना कि शनिवार-रविवार को हो जाएगा. दरअसल, जेपी नड्डा ने संकेत दे दिया था कि जल्द ही बीजेपी को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिलने जा रहा है.
बीजेपी ने हमेशा युवा कार्यकर्ताओं को दिया मौका: नितिन नबीन
बीजेपी के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने कहा, 'पार्टी नेतृत्व ने हमेशा कार्यकर्ताओं को न केवल काम करने और सीखने के लिए, बल्कि आगे बढ़ने के लिए भी मार्गदर्शन दिया है. मैं अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने आया हूं. मैंने महावीर मंदिर के दर्शन भी किए, जिससे हमें ऊर्जा का संचार हुआ. मेरे पिता के आशीर्वाद से ही मैं इन 20 वर्षों में इस मुकाम तक पहुंच पाया हूं. मैं अपने पिता के आशीर्वाद से ही आगे की यात्रा शुरू करूंगा.'
#WATCH | Patna: Newly-appointed BJP National Working President, Bihar Minister Nitin Nabin says, "Party leadership has always provided guidance to workers to not just work and learn but also to go ahead. I have come to pay tribute to my father. I also had the darshan at Mahavir… https://t.co/uPsUG1Utvz pic.twitter.com/slmPX6eH2R
— ANI (@ANI) December 15, 2025
दिल्ली रवाना होने से पहले मंदिर पहुंचे नितिन नबीन
बीजेपी के नव नियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और बिहार के मंत्री नितिन नबीन अपने आवास से रवाना हो गए हैं. वह जल्द ही दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. दिल्ली रवाना होने से पहले नितिन नबीन ने कहा, 'मैं भगवान का आशीर्वाद लेने मंदिर जा रहा हूं. पार्टी ने हमेशा पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी हैं और उन्हें और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है. मैं पार्टी नेतृत्व की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. जब तक एनडीए एकजुट है, बंगाल हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है.'
नितिन नबीन आज आएंगे दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन आज दिल्ली आएंगे. जहां उनकी मुलाकात पीएम मोदी समेत पार्टी के तमाम बड़े नेताओं से होगी.
पटना में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष करेंगे पूजा
बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन 15 दिसंबर को पटना के महावीर मंदिर में सुबह 7 बजे पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद सुबह 7:30 बजे राजवंशी नगर स्थित नबीन सिन्हा पार्क में अपने पिता, भाजपा के दिवंगत नेता स्व. नबीन किशोर प्रसाद सिन्हा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि देंगे.
कौन हैं बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
नितिन नबीन की आयु 45 साल है, और वह पांच बार विधायक रह चुके हैं. बिहार सरकार में वह कई बार मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने सरकार में मिली जिम्मेदारी के साथ ही संगठन के दायित्वों का भी निर्वहन सफलतापूर्वक किया है.
नितिन नबीन बीजेपी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी ने बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. नितिन नबीन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने वाले सबसे युवा नेता हैं. साथ ही, वह देश की मुख्य राजनीतिक पार्टियों में से भी सबसे युवा कार्यकारी अध्यक्ष बन गए हैं.