विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2017

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 : योगी आदित्‍यनाथ ने खुद को बताया सीएम बनने के योग्‍य, अखिलेश को बताया 'चंगू'

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 : योगी आदित्‍यनाथ ने खुद को बताया सीएम बनने के योग्‍य, अखिलेश को बताया 'चंगू'
बीजेपी नेता योगी आदित्‍यनाथ (फाइल फोटो)
गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद और गोरक्षपीठ के पीठेश्वर योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि उनमें मुख्यमंत्री बनने की सभी योग्यताएं हैं. वह मुख्यमंत्री बनने की योग्यताओं संबंधी सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा, 'हां, मुझमें मख्यमंत्री बनने की सभी योग्यताएं हैं.' जब उनसे पूछा गया कि क्या तीन योग्यताएं योगी आदित्यनाथ में हैं तो उन्होंने कहा, 'मैं तो सर्वज्ञ हूं.' मंगलवार को एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में 'भाजपा से मुख्यमंत्री कौन होगा', इस सवाल का जवाब देते हुए आदित्यनाथ ने कहा, 'यहां के मुख्यमंत्री में तीन तरह की विशेषताएं होनी चाहिए. सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक. हर नागरिक को सुरक्षा देने के साथ-साथ राज्य को विकसित करने का जज्बा उसमें होना चाहिए.' क्या आप इन विशेषताओं को पूरा करते हैं, इस सवाल के जवाब में आदित्यनाथ ने मुस्कराते हुए कहा, 'मैं सर्वज्ञ हूं, लेकिन मैं एक योगी और एक सांसद हूं. मैं अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा हूं.'

उत्तर प्रदेश में बिजली पर हो रही राजनीति पर योगी ने कहा, 'यहां बिजली की आपूर्ति में भेदभाव होता है. यहां हिंदू-मुस्लिम के आधार पर बिजली बांटी जाती है. हम इस भेदभाव को दूर कर विकास की नीति अपनाएंगे. यह प्रत्यक्ष देखा जा सकता है कि देवीपाटन मंदिर में केवल चार घंटे बिजली दी जाती है और वहां की मजार पर 24 घंटे बिजली दी जाती है और यह स्थिति पूरे प्रदेश की है.'

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि प्रधानमंत्री बिजली के तार को छूकर देख लें कि करंट है या नहीं. इस पर योगी ने कहा, "मैंने बचपन में एक कहानी पढ़ी थी 'चंगू और मंगू' की. तो, मैं अखिलेश को चंगू ही मानता हूं." अखिलेश पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जिस पुत्र ने अपने पिता को किनारे कर दिया हो, उनके विषय में जनता सब जान चुकी है. विपक्षी दलों पर हमला करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, 'हम देश तोड़ने वालों को तोड़ने का काम कर रहे हैं. देश में एक और कश्मीर बनने से रोकना होगा.'

सपा-कांग्रेस गठबंधन पर उन्होंने कहा कि यह गठबंधन बेमेल है, इससे भाजपा के पक्ष में लहर पैदा हुई है. सपा और बसपा ने प्रदेश में कोई विकास नहीं किया. उन्होंने कहा कि गोरखपुर में भाजपा सभी सीटें जीतने जा रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी विधानसभा चुनाव 2017, UP Assembly Election 2017, योगी आदित्‍यनाथ, Yogi Adityanath
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com