
UP Assembly Election Results 2017: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सबसे तेज़, सबसे सटीक परिणाम पाने के लिए यहां क्लिक करें...
@4.10 आज सबको यह कबूल कर लेना चाहिए कि आज़ादी के बाद से पीएम मोदी अभी तक के सबसे लोकप्रिय नेता हैं : बीजेपी प्रमुख अमित शाह
@4.00 - मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज 6 बजे यूपी के गवर्नर राम नाइक से मुलाकात करेंगे
@3.54 अमित शाह ने जानकारी दी कि बीजेपी मुख्यालय में रविवार को पीएम मोदी का स्वागत होगा
@3.36 बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सबसे पहले होली की बधाई दी. पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे बीजेपी उत्साहवर्धक हैं. 4 राज्यों में बीजेपी की सरकार बन रही है. पंजाब में हमारी हार हुई है. गोवा में भी हम सरकार बना रहे हैं. ये पीएम मोदी के नेतृत्व की जीत है.काम बोलता है. (नरेंद्र मोदी-अमित शाह की जुगलबंदी के आगे प्रशांत किशोर की चमक फीकी)
@3.27 यूपी नतीजे : अब तक 403 में 149 सीटों के नतीजे मिले, बीजेपी ने 114 सीटें जींती, समाजवादी पार्टी-22, कांग्रेस 3, बहुजन समाज पार्टी 5,राष्ट्रीय लोकदल 1, अपना दल 3, निर्दलीय 1
@3.02 दिल्ली में बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने बांटी मिठाइयां

बीजेपी के नेता मनोज तिवारी ने बांटी मिठाइयां
@2.58 कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी का कद कम किए जाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता.
@2.43 यूपी की 403 सीटों में से 403 के रुझान. बीजेपी 314, सपा-कांग्रेस 67 और बीएसपी 18
@1.38 मायावती ने कहा-यूपी उत्तराखंड के नतीजे चौंकाने वाले, ये जीत गले उतरने वाली नहीं है. ईवीएम में विरोधियों के वोट भी बीजेपी को गए हैं. मुस्लिम बहुल इलाके में बीजेपी को वोट पड़े. इससे इस आशंका को और बल मिला है कि गड़बड़ी हुई है.
@1.33 यूपी और उत्तराखंड के रुझानों से उत्साहित बीजेपी के समर्थकों में जश्न का माहौल (भारतीय राजनीति में मोदी-शाह युग: Modi सपनों के सौदागर, Shah बने चाणक्य)


@9.36@9.28



NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं