विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2017

यूपी चुनाव में चरम पर है चुनाव प्रचार, LED वाले रथों का है जलवा

नई दिल्‍ली: उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. सभी पार्टियां प्रचार के लिए अलग-अलग तरीक़े अपना रही हैं पर इस बार सबसे लोकप्रिय हैं LED वाले चुनावी रथ. इनके ज़रिये पार्टियां भाषण से लेकर अपने विज्ञापन गांव-गांव दिखा रहे हैं.

बीजेपी के चुनावी रथ की LED स्क्रीन पर पीएम मोदी का भाषण पहली नजर में किसी फिल्म से कम नहीं लगता. टेम्पो में जरूरत के मुताबिक फेरबदल कर इसे बतौर परिवर्तन रथ चलाने वाले मेरठ के प्रवीण कुमार ने तामझाम के साथ आराम में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. इसमें एक आदमी के सोने की जगह भी है. इसके बदले प्रवीण को बीजेपी से हर महीने 25000 रुपये मिल रहे हैं. बीजेपी रथ चालक प्रवीण ने कहा, 'मुझे 25000 रुपये मिल रहे हैं, बाकी बाद में ट्रांसपोर्ट में चलाऊंगा.'

LED वाला ये रथ अखिलेश-राहुल का है. जो राहुल और अखिलेश की साझा रैलियों की झलक दिखलाता जाता है लेकिन इन तमाम रथों से कहीं ज्यादा आलिशान है समाजवादी पार्टी का विकास रथ जो साइज़ में भी बड़ा है. इसमं AC, बेड सारी चीजें मौजूद हैं और इसकी LED स्क्रीन काफी बड़ी है जिसपर  अखिलेश सरकार के कामों को दिखाया जाता है. सपा के रथ चालक कृष्‍णा कहते हैं, 'हमें चुनाव आयोग से लिस्ट मिली है उसे ही दिखाते हैं.'

लेकिन मायावती ने अपने आपको इन LED वाले रथों से दूर रखा है. उन्हें आज भी अपनी बुकलेट पर पूरा भरोसा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com