विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2017

लालू ने कहा - नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी नहीं, 125 करोड़ जनता की 'नसबंदी' कर दी

लालू ने कहा - नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी नहीं, 125 करोड़ जनता की 'नसबंदी' कर दी
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पीएम मोदी को डोनाल्ड ट्रंप का जुड़वां भाई करार दिया (फाइल फोटो)
वाराणसी: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी नीत एनडीए सरकार द्वारा पिछले नवंबर को किए गए नोटबंदी के फैसले की तुलना 1970 के दशक में जबरन नसबंदी कराए जाने से की. लालू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, 'मोदी सरकार ने नोटबंदी नहीं की, बल्कि देश की सवा सौ करोड़ जनता की नसबंदी कर दी है, जिसमें जनता को बैंकों से अपना ही पैसा निकलवाने के लिए लाइन में लगने पर मजबूर होना पड़ा.'

वाराणसी के पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस विधायक अजय राय के समर्थन में सभा करने पहुंचे लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मोदी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जुड़वां भाई करार देते हुए कहा कि किसी को यह नहीं मालूम कि दोनों अगले पल क्या करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी और शाह ने बिहार में भी कसम खायी थी कि पांच करोड़ लागों को रोजगार देंगे, लेकिन बिहार में एक सूई की फैक्टरी तक नहीं लगवाई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालू प्रसाद यादव, Lalu Prasad Yadav, नरेंद्र मोदी, Narendra Modi, यूपी चुनाव 2017, Khabar Assembly Polls 2017