विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2017

यूपी में मुझे स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर रखा गया, फिर भी पार्टी को मेरी शुभकामनाएं : बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा

यूपी में मुझे स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर रखा गया, फिर भी पार्टी को मेरी शुभकामनाएं : बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा
भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो)
पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार को उत्तर प्रदेश चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची में अपना नाम नहीं होने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर रखा है. उन्होंने कहा कि पार्टी देश के स्टार प्रचारक को भूल गई है, फिर भी वह पार्टी को अपनी शुभकामनाएं देते हैं.

पटना साहिब क्षेत्र के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'जो लंबे समय तक भाजपा के लिए उत्तर प्रदेश में स्टार प्रचारक के रूप में सेवा दे चुका है और उस राज्य के चप्पे-चप्पे से वाकिफ है, उसे स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर रखा गया.' उन्होंने कहा, 'मैं कोई शिकायत नहीं कर रहा हूं. स्टार प्रचारकों की सूची बनाना पार्टी नेतृत्व का काम है. मैं पार्टी को उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए शुभकामनाएं देता हूं.'

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने पर उन्होंने कहा था, 'यह तो होना ही था.' इस पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उनकी तुलना बैलगाड़ी के नीचे चलने वाले कुत्ते से की थी. उन्होंने कहा था, 'बैलगाड़ी के नीचे चलने वाला कुत्ता समझता है कि गाड़ी वही चला रहा है.'

'बिहारी बाबू' के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा कई बार अपनी पार्टी की आलोचना कर चुके हैं. वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अच्छे काम की तारीफ कर चुके हैं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी उनके अच्छे संबंध हैं.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से संबंध के बारे में पूछे जाने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने अंदाज में कहा, 'हां, मेरे इन दोनों नेताओं से आपसी, सौहार्दपूर्ण, पारिवारिक संबंध हैं. इसे राजनीतिक रूप से नहीं देखा जाना चाहिए.' शत्रुघ्न ने एक बार फिर दोहराया कि वह भाजपा में हैं और मजबूती के साथ हैं, लेकिन स्टार प्रचारक नहीं हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शत्रुघ्न सिन्हा, यूपी चुनाव 2017, बीजेपी, भाजपा स्टार प्रचारक, Shatrughan Sinha, UP Polls 2017, Khabar Assembly Polls 2017, BJP Star Campaigner
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com