विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2017

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 : कब्रिस्तान और श्मशान के मुर्दों’ का हिसाब मांग रहे हैं पीएम मोदी - आजम खान

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 : कब्रिस्तान और श्मशान के मुर्दों’ का हिसाब मांग रहे हैं पीएम मोदी - आजम खान
सपा के वरिष्‍ठ नेता आजम खान (फाइल फोटो)
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कब्रिस्तान और श्मशान के मुर्दों का हिसाब मांग रहे हैं. आजम ने कहा, ‘हम देश के बादशाह से बैंक की लाइन लगने वालों का हिसाब मांग रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री कब्रिस्तान और श्मशान के मुर्दों का हिसाब मांग रहे हैं.’’ साथ ही आरोप मढ़ा, ‘‘गंगा और गाय के नाम पर जनता को ठगने वाले मोदी दुनिया के सबसे बड़े बीफ सप्लायर के साथ हर तीसरे दिन लंच या डिनर लेते हैं.’’

उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के बादशाह ने ‘छोटा मुंह बड़ी बात’ कहावत का अर्थ ही बदल दिया और ‘‘इतने बड़े मुंह वाला इतनी छोटी बात कर रहा है.’’ आजम ने कहा कि कानपुर रेल हादसे में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ होने के सबूत मिलने पर मामले का विरोध पाकिस्तान से ना करके मोदी इसे चुनावी सभाओं में उठा रहे हैं और इसका राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश कर रहे हैं.

बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमलावर होते हुए आजम बोले, ‘‘मायावती कहती हैं कि विधानसभा चुनाव में मुसलमानों को सबसे ज्यादा टिकट बसपा ने दिया है लेकिन ये टिकट मुसलमानों को जीतने के लिए नहीं बल्कि भाजपा को जीतने के लिए दिये गये हैं ताकि धर्म निरपेक्ष वोटों का बंटवारा हो जाए और भाजपा जीत जाए.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com