विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2017

एक तस्वीर में दो-दो युवराज सिंह, जरा असली को पहचान कर तो बताएं...

एक बहुत ही खास फैन उनका इंतजार कर रहा था... वह फैन युवराज के साथ एक तस्वीर लेना चाहता था. अब आप सोचेंगे इसमें अलग क्या है, ऐसा तो युवराज का हर फैन चाहता है. लेकिन अगल को पहचानना ही तो इस बता में चैलेंज है. जी हां, युवराज के जिस फैन की बात हम कर रहे हैं वह बिलकुल युवराज जैसा ही दिखता है. इतना हमशक्ल की असली और डुबलीकेट में फर्क ही नहीं कर पाएंगे आप...

एक तस्वीर में दो-दो युवराज सिंह, जरा असली को पहचान कर तो बताएं...
चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल युवराज सिंह के लिए खास था, लेकिन इस दिन के खास होने के पीछे बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत ही एकमात्र वजह नहीं थी. इस दिन को खास बनाने के लिए युवराज के पास एक और स्पेशल रीजन था... यह युवराज सिंह के वनडे करियर का 300वां मैच भी था. इसी के साथ युवराज ऐसे पांचवे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने देश के लिए 300 ओ‍डीआई खेले.

और इस खास मौके पर एक बहुत ही खास फैन उनका इंतजार कर रहा था... वह फैन युवराज के साथ एक तस्वीर लेना चाहता था. अब आप सोचेंगे इसमें अलग क्या है, ऐसा तो युवराज का हर फैन चाहता है. लेकिन अगल को पहचानना ही तो इस बता में चैलेंज है. जी हां, युवराज के जिस फैन की बात हम कर रहे हैं वह बिलकुल युवराज जैसा ही दिखता है. इतना हमशक्ल की असली और डुबलीकेट में फर्क ही नहीं कर पाएंगे आप...

यकीन नहीं होता न. युवराज और उनके फैन की यह तस्वीर बीसीसीआई ने ट्वीट की है-
 

इस तस्वीर को शेयर करते हुए बीसीसीआई ने लिखा है 'YUVSTRONG12 X 2'. इस तस्वीर में युवराज अपने फैन के साथ नजर आ रहे हैं. लेकिन यह फैन उनकी कार्बन कॉपी है. यकीन मानिए आप भी इस तस्वीर को दो बार जरूर देखेंगे.

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से इस तस्वीर को आठ हजार लाइक मिल चुके हैं और एक हजार से ज्यादा बार इस री-ट्वीट किया जा चुका है. लेकिन युवराज को ऐसा लगता है कि उनके जैसा कोई और नहीं. तभी तो उन्होंने बीसीसीआई के इस ट्वीट का जवाब कुछ इस तरह दिया-
 

इस तस्वीर पर और भी लोगों ने जमकर कमेंट किए हैं.
 
 
 
 

अगर आप युवी के फैन हैं, तो असली युवराज को पहचानने में आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी. एक बार जरा कोशि‍श तो करके देखें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com