
सेना की टोरनेडो टीम के 58 जवानों ने एक बुलेट पर सवार करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
नई दिल्ली:
भारतीय सेना की टीम के 58 लोगों ने एक बाइक पर सवार होकर बारह सौ मीटर जाने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. आर्मी सर्विस कोर की टोरनेडो टीम के 58 जवान 500 सीसी की रॉयल इनफील्ड क्लासिक बुलेट पर सवारी की.
जवान बुलेट पर 1200 मीटर तक गए. यह रिकॉर्ड बेगलुरु में बनाया गया. टोरनेडो टीम की अगुवाई मेजर बन्नी शर्मा ने की जबकि मोटरसाइकिल की ड्राइविंग सूबेदार रामपाल यादव ने की.
VIDEO : खिचड़ी का रिकॉर्ड
इस टीम ने सन 2010 में एक मोटर साइकिल पर 56 लोगों को एक साथ बैठाने का डेयरडेविल्स टीम का रिकॉर्ड तोड़ दिया. टोरनेडो टीम के 19 विश्व स्तरीय और राष्ट्रीय रिकार्ड पहले से हैं. टीम के कुल 39 सदस्य हैं. दो कमीशंड ऑफिसर, दो जेसीओ और 35 अन्य जवान हैं. टीम कुल 1000 शो कर चुकी है.
जवान बुलेट पर 1200 मीटर तक गए. यह रिकॉर्ड बेगलुरु में बनाया गया. टोरनेडो टीम की अगुवाई मेजर बन्नी शर्मा ने की जबकि मोटरसाइकिल की ड्राइविंग सूबेदार रामपाल यादव ने की.
VIDEO : खिचड़ी का रिकॉर्ड
इस टीम ने सन 2010 में एक मोटर साइकिल पर 56 लोगों को एक साथ बैठाने का डेयरडेविल्स टीम का रिकॉर्ड तोड़ दिया. टोरनेडो टीम के 19 विश्व स्तरीय और राष्ट्रीय रिकार्ड पहले से हैं. टीम के कुल 39 सदस्य हैं. दो कमीशंड ऑफिसर, दो जेसीओ और 35 अन्य जवान हैं. टीम कुल 1000 शो कर चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं