
डॉक्टर सलाह देते हैं कि अगर शरीर में कुछ भी हैरान करने वाला बदलाव दिख रहा है तो तुरंत सलाह लेनी चाहिए. डॉक्टर रूटीन चेकअप की भी सलाह देते हैं. इससे शरीर में होने वाली तकलीफों का आसानी से पता चल जाता है. दरअसल, ब्रिटेन की एक महिला, जो पिछले एक दशक से पीठ के निचले हिस्से में दर्द से परेशान थी, अब लकवाग्रस्त हो गई है, क्योंकि डॉक्टरों को उसकी रीढ़ की हड्डी में ट्यूमर मिला है. ग्लासगो की 33 वर्षीय जूली कोलमैन को पहली बार 2014 में पीठ और पैरों में दर्द उठा था, उस वक्त वह गर्भवती थीं, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें बार-बार कहा कि यह केवल साइटिका है. यह एक सामान्य स्थिति है, जिसमें पीठ के निचले हिस्से से पैरों तक जाने वाली तंत्रिका संकुचित हो जाती है.
कमर दर्द से बनी बड़ी बीमारी (Woman Suffering From Back Pain)
कोलमैन को बताया गया था कि प्रसव के बाद दर्द चला जाएगा, लेकिन यह दर्द बना रहा, जिससे उनके लिए रोजमर्रा के काम में मुश्किल होने लगी. द इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, महिला दस साल तक पैरों में दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास जाती रही और उन्हें दर्द निवारक और फिजियोथेरेपी ही दी गई. कोलमैन ने कहा, 'मुझे बताया गया कि यह साइटिका है और मुझे स्कैन के लिए भेजने का कोई मतलब नहीं था, क्योंकि मेरी पीठ की सर्जरी बहुत खतरनाक थी. महिला ने आगे कहा, 'मैं एक ही क्लिनिक में कई अलग-अलग जीपी के पास जा रही थी और वे सभी एक ही बात कह रहे थे, मुझे लगा कि अब मेरी बाकी की जिंदगी भी ऐसी ही रहेगी.
10 साल तक चला इलाज
10 साल इलाज के बाद कोलमैन को आखिरकार एमआरआई स्कैन के लिए बोला गया. महिला ने दिसंबर 2024 में स्कैन कराया और उनकी रीढ़ की हड्डी के अंदर एक बड़ा ट्यूमर बढ़ता हुआ दिखाई दिया. कोलमैन ने कहा, 'मैं सचमुच शॉक्ड थी, क्योंकि मैं पूरे समय यही कहने की कोशिश कर रही थी कि कुछ गलत है'. जनवरी 2025 में महिला का ऑपरेशन हुआ, जिसमें ट्यूमर को हटाया गया. हालांकि, डॉक्टरों ने चेतावनी दी कि कुछ तंत्रिका में तकलीफ हो सकती है, क्योंकि महिला दाहिने घुटने से नीचे लकवाग्रस्त हो गई थीं.
महिला की होने वाली है शादी (Woman Spinal Tumour)
महिला ने कहा, 'मैंने बहुत मेहनत की और अब घर पर हूं, मैं अपने सामने के दरवाजे से कार तक बैसाखी के सहारे चल सकती हूं, इससे आगे जाने पर मुझे अभी भी व्हीलचेयर का इस्तेमाल करना होगा, मेरे दाहिने पैर की कैपिसिटी में कमी आई है. इन सभी मुश्किलों के बावजूद, महिला और उनके मंगेतर स्टीफन अपनी शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं, जो जुलाई में होने वाली है. उन्होंने कहा कि उनका बेटा उन्हें वेडिंग स्टेज तक ले जाएगा, जहां वह बैसाखी का इस्तेमाल करेंगी. कोलमैन ने अपनी स्थिति के कारण होने वाले किसी भी अप्रत्याशित खर्च से निपटने के लिए अपनी और अपने परिवार की मदद के लिए एक GoFundMe पेज भी शुरू किया है.
ये भी पढ़ें: हाथी के बच्चे पानी में कर रहे थे मस्ती, हाथियों का झुंड उन्हें दे रहा था 'Z प्लस सुरक्षा', मज़ेदार Video जीत लेगा दिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं