विज्ञापन

मेडिकल इमरजेंसी के कारण ऑफिस नहीं जा पाई महिला, बॉस ने मांग ली अस्पताल की फोटो और GPS लोकेशन, पोस्ट वायरल

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें एक मैनेजर ने महिला से इमरजेंसी होने के कारण GPS लोकेशन, अस्पताल की तस्वीरें और  मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन मांगे.

मेडिकल इमरजेंसी के कारण ऑफिस नहीं जा पाई महिला, बॉस ने मांग ली अस्पताल की फोटो और GPS लोकेशन, पोस्ट वायरल
बॉस की दादागीरी पर भड़की महिला, छोड़ दी नौकरी

ये तो हम सभी जानते हैं कि जब भी छुट्टी लेनी होती है, तो बॉस को इन्फॉर्म करना होता है, लेकिन कई बार इमरजेंसी में बता पाना मुश्किल हो जाता है, लेकिन कुछ बॉस अपने एम्प्लॉई को इतना परेशान कर देते हैं, कि वह नौकरी छोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं.

दरअसल, वर्कप्लेस पर घटी एक घटना ऑनलाइन वायरल हो गई है, जिसे लेकर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. यह घटना तब घटी जब एक महिला ने बताया कि जब वह अपने परिवार के साथ इमरजेंसी की स्थिति में थी और ऑफिस नहीं जा पाई थी, तो उसके मैनेजर ने उससे GPS लोकेशन, अस्पताल की तस्वीरें और  मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन मांगे.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X  पर घटना साझा करने वाली महिला ने खुलासा किया कि उसने अपने टीम लीडर को पहले ही बता दिया था कि वह एक रिश्तेदार की कैंसर सर्जरी के कारण सेमिनार में भाग नहीं ले पाएगी. हालांकि, उसके मैनेजर ने महिला की अवहेलना की और उससे इमरजेंसी के दौरान लोकेशन बताने के लिए भी कहा.

महिला ने छोड़ी नौकरी
एक फॉलो-अप पोस्ट में, महिला ने बताया कि मैनेजर की इस हरकत के कारण उसने नौकरी छोड़ दी. जब मैंने उसे बताया कि वह अपमानजनक व्यवहार कर रहा है, तो वह नाराज हो गया और कहा कि मेरा रवैया खराब है," यही नहीं उसमें उसने कम से कम 20 बार यह लाइन दोहराई 'तुमने सर्जरी करवाई थी?
 

उन्होंने आगे कहा कि, मैंने मैनेजर को बार- बार बताया कि मैं इमरजेंसी में हूं लेकिन वो माना नहीं है और मुझ पर करीब 30 मिनट तक चिल्लाया. यही नहीं उसने मुझे घर जाकर अस्पताल के डाक्यूमेंट्स के साथ, माफी मांगने का ईमेल भेजने को कहा. हालांकि मैंने इसके बजाय उन्हें 'इस्तीफा' देने का ईमेल भेजा.

सोशल मीडिया पर लोगों ने इस बात से नाराजगी जताई. लोगों ने कहा कि अब नौकरी करने वाला इंसान किसी इमरजेंसी में नहीं जा सकता क्या? यहीं नहीं लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, कि आखिर कोई ऑपरेशन, अस्पताल और दवाइयों को लेकर झूठ क्यों बोलेगा, क्या इतनी सी बात किसी मैनेजर को समझ में नहीं आती है. ये यूजर ने खरी- खोटी सुनाते हुए लिखा, कि कुछ ऑफिस में मैनेजर खुद को बॉस समझने लगते हैं और अपनी सीमाएं भूल जाते हैं.

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अगर मैं आपकी जगह होता, तो मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज करता और इस इंसान को अदालत में घसीटता और उसे घंटों वहां इंतजार करवाना पसंद करता".

ये भी पढ़ें: मां कभी पीछे नहीं हटती... बछड़े की जान खतरे में देखते ही शेरों के झुंड से भिड़ गई भैंस, खूब की फाइट, फिर जो हुआ, यकीन नहीं होगा

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: