विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2017

ये चलती कार की छत पर लेटकर कहां जा रहा है यह 'स्टंटबाज' शख्स...?

पॉल स्मिथ ने इन तस्वीरों के साथ लिखा है, 'अपना काम करें...' उन्होंने कॉर्निवाल लाइव से बातचीत में कहा कहा, 'मुझे लगता है कि वे मैक्डोनाल्ड कार पार्क से आ रहे थे. हो सकता है कि उसके दोस्त ने कार नहीं रोकी होगी तभी वह उसे दौड़कर पकड़ने की कोशिश में कार की छप पर लेट गया.'

ये चलती कार की छत पर लेटकर कहां जा रहा है यह 'स्टंटबाज' शख्स...?
इंग्लैंड की सड़क पर दिखा यह वाक्या.
नई दिल्ली: इंग्लैंड के शख्स ने सड़क पर बेहद खतरनाक तरीके से कार पर स्टंट करते शख्स की तस्वीरें खींची हैं. ‎पॉल स्मिथ (Paul Smith‎) ने इन तस्वीरों को अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है. तस्वीरों में दिख रहा है कि एक युवक फुल स्पीड में चल रही कार की छत पर लेटा हुआ है. दो जून को पोस्ट की गई ये तस्वीरें इंग्लैंड के न्यूक की सड़कों की हैं. पॉल स्मिथ ने इन तस्वीरों के साथ लिखा है, 'अपना काम करें...' उन्होंने कॉर्निवाल लाइव से बातचीत में कहा कहा, 'मुझे लगता है कि वे मैक्डोनाल्ड कार पार्क से आ रहे थे. हो सकता है कि उसके दोस्त ने कार नहीं रोकी होगी तभी वह उसे दौड़कर पकड़ने की कोशिश में कार की छप पर लेट गया.'
 
 
 
 
 
स्टंट की इन तस्वीरों की लोग काफी आलोचना कर रहे हैं. कुछ फेसबुक यूजर तो ये भी लिख रहे हैं कि पुलिस को इन स्टंटबाजों पर कार्रवाई करनी चाहिए.

बाइक सवार का स्टंट

सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा यह वीडियो चौंकाने वाला है. देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं  इस स्टंट को करने में बाइक सवार ने कितना खतरा मोल लिया होगा. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद कैलिर्फोनिया के परिवहन अधिकारियों ने उस इलाके में आवागमन अवरुद्ध कर दिया है. हालांकि उन्होंने इस वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं की है.

रोमांचित करने वाले स्टंट का यह वीडियो 24 वर्षीय युवक काइल काटसांड्रिस ने (kyle_katsandris) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. चार दिन में इस वीडियो को 135,528 बार देखा जा चुका है.
 

The key board warriors were out in full force. Where are you now #katsandrisleap #nolimits

A post shared by @kyle_katsandris on


वीडियो में एक बाइक सवार बिल्कुल कीचड़ वाले इलाके से आता है. वह अपनी बाइक को एक ऊंचे मिट्टी के टीले पर ले जाता है. वहां से वह अपनी बाइक को जंप कराता है. बाइक सड़क को लांघते हुए मिट्टी के टीले के दूसरे हिस्से पर पहुंच जाती है. यह स्टंट और भी खतरनाक इसलिए लगता है क्योंकि जिस सड़के ऊपर से बाइक छलांग लगाती है, वह काफी व्यस्त होता है. नीचे से गाड़ियां गुजरती रहती है और बाइक सवार स्टंट कर लेता है.

कैलिर्फोनिया परिवहन विभाग के प्रवक्ता टेरी किसिंगा ने लॉस एंजिल्स टाइम्स से बातचीत में कहा कि वे दोबारा ऐसा स्टंट नहीं होने देना चाहते हैं. यह स्टंट काफी खतरनाक था. इसमें सड़क से गुजर रहे किसी शख्स की जान जा सकती थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: