क्या आप जानते हैं कि इस्लामिक देश सऊदी अरब (saudi arab) में योग कैसे लोकप्रिय हुआ. किसकी वजह से वहां के लोग योग करने के लिए प्रेरित हुए. उनका नाम है नौफ मरवाई (Nouf marwaai). जी हां इस्लामिक देश सऊदी अरब में योग को लोकप्रिय बनाने वालीं नौफ मरवाई ही हैं, जो अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. वहीं, अब रक्षाबंधन (rakshabandhan) के खास मौके पर भारतीय सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बहन बताते हुए इस पर्व की शुभकामनाएं दे रहे हैं. कई भारतीय यूजर्स ने मरवाई की जमकर तारीफ की है और उन्हें लोगों का प्रेरणास्रोत बताया है. नौफ मरवाई सऊदी अरब की नागरिक हैं और वह देश की पहली सर्टिफाइड योग इंस्ट्रक्टर हैं.
सऊदी में योग को पहचान दिलाने के लिए उन्हें 2018 में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भारत का चौथा सबसे सर्वोच्च सम्मान पद्मश्री भी मिल चुका है. नौफ के लिए अरब में योग को कानूनी मान्यता दिलाना काफी मुश्किल था. यहां तक कि इसके लिए उन्हें सऊदी अरब के कट्टरपंथियों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. नौफ ने ऐसी तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए योग को सऊदी अरब के घर-घर तक पहुंचाने में सफलता पाई.
???????????????? happy #RakshaBandhan to you https://t.co/NK7XgQLdwW
— Nouf Almarwaai (@NoufMarwaai) August 12, 2022
लोगों ने सोशल मीडिया पर नौफ को रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और उन्होंने सभी को जवाब भी दिया. एक भारतीय यूजर ने लिखा, "नौफ की जिंदगी और उनका योगिनी बनना बहुत ही प्रेरणादायक है, ये एक चमत्कार है." दूसरे भारतीय यूजर ने ट्वीट किया, अरब दुनिया और भारत के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान लंबे समय से चला आ रहा है और नौफ मरवाई इस विरासत को सफलतापूर्वक आगे ले जा रही हैं. भारत से उन्हें शुभकामनाएं.
Happy Rakshabandhan to my Indian friends ???? ???? #rakshabandhan2022 ????
— Nouf Almarwaai (@NoufMarwaai) August 11, 2022
???????????????? https://t.co/6d9SHbbux5
— Nouf Almarwaai (@NoufMarwaai) August 11, 2022
यूएई के स्थानीय निवासी और सोशल मीडिया पर सक्रिय हसन सजवानी ने ट्वीट कर कहा, भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पद्म श्री सम्मान पा चुकीं सऊदी महिला नौफ मरवाई से मिलिए. नौफ सऊदी अऱब की पहली प्रमाणित योग इंस्ट्रक्टर हैं. उन्होंने सऊदी अरब में योग को कानूनी मान्यता दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.
Meet @NoufMarwaai, a Saudi ???????? woman who was presented Padma Shri by India's former President @rashtrapatibhvn Kovind. Nouf is the first certified Yoga Instructor in Saudi Arabia. She played an instrumental role in legalizing & promoting #Yoga in Saudi Arabia. @yoga_ksa pic.twitter.com/1axvXb8v6d
— حسن سجواني ???????? Hassan Sajwani (@HSajwanization) August 11, 2022
सऊदी अरब में भारत के राजदूत रह चुके नवदीप सूरी ने नौफ की तारीफ में कहा कि मुझे 2019 में अबू धाबी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नौफ मरवाई से मिलने का मौका मिला था. वह युवाओं के लिए प्रेरणा हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, दो दशक पहले तक नौफ सऊदी अरब की एकमात्र योग शिक्षिका थीं. उन्होंने 2004 में पहली बार योग को लेकर सार्वजनिक रूप से बात की थी. हजारों लोगों और कई योग शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित भी किया. नौफ ने 2006 में योग को कानूनी मान्यता देने के लिए प्रशासन से संपर्क किया था लेकिन इसका कोई ज्यादा फायदा नहीं हुआ.
उनका कहना है कि 2015 में बदलाव आना शुरू हुआ. हालांकि, उस समय कुछ चरमपंथी महिलाओं के खेलने और योग करने के खिलाफ थे. यह वही समय था, जब संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था.
इतना ही नहीं, नौफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित हैं. वह कहती हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शख्सियत औऱ उनकी विदेश नीति बहुत ही प्रभावी है. योग दिवस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए उनके अथक प्रयासों की वजह से मैं उनके बारे में जान पाई. मैं हैरान हूं कि सऊदी अरब में कई योगी और लोग उन्हें जानते हैं और उनके काम से वाकिफ हैं.
Watch: केरल के मॉल में फिल्म प्रमोशन के लिए जुटी भीड़, एस्कलेटर पर एक साथ चढ़ गए सैकड़ों लोग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं