विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2022

ये कौन सा जीव है? IFS अधिकारी ने विचित्र जीव का वीडियो शेयर कर लोगों से पूछा नाम

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 46 हज़ार से ज्यादा लोगों ने देखा है, वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को इस जीव के बारे में जानकारी मिली है. 

ये कौन सा जीव है? IFS अधिकारी ने विचित्र जीव का वीडियो शेयर कर लोगों से पूछा नाम

Weird Animals: दुनिया में कई ऐसे जीव हैं, जिनके बारे में हमें बहुत ही कम जानकारी है. इस धरती पर बहुत कम ऐसे लोग हैं, जो सभी जीवों के बारे में जानते हैं. कुछ जीव एक ख़ास जगह पर ही पाए जाते हैं. इसका कारण हैं कि वो उसी वातावरण में रहना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विचित्र जीव दिख रहा है. ये जीव तो बहुत ही प्यारा है, मगर इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है. आईएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान (Parveen Kaswan IFS) ने इस वीडियो को ट्वीट कर लोगों से पूछा.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी के हाथ में दो प्यारे मासूम जीव हैं. वनअधिकारी ने इस जीव के बारे में जानने के लिए लोगों से सवाल भी किया. इस सवाल पर कई लोगों के जवाब भी मिले. हमेशा देखा जाता है कि प्रवीण कासवान अपने यूज़र्स से सोशल मीडिया पर संवाद करते रहते हैं. लोगों ने सवाल का जवाब कमेंट सेक्शन में दिया और बताया कि ये स्लेंडर लॉरिस (Slender Loris) नाम है. कई यूज़र्स ने कमेंट करके बताया कि ये जीव पर्यावरण के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है. इसका कारण ये है कि ये जीव मांसाहारी और शाकाहारी दोनों होते हैं और उन कीड़ों को विशेष तौर पर खाते हैं जो फसलों को बरबाद करते हैं. 

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 46 हज़ार से ज्यादा लोगों ने देखा है, वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को इस जीव के बारे में जानकारी मिली है. Slender Loris एक ऐसा जीव है जो भारत के दक्षिण भाग में मिलता है.

वीडियो देखें- VIDEO: मध्य प्रदेश के हैंडपंप से पानी की जगह क्यों निकल रही थी शराब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Parveen Kaswan IFS, Slender Loris, Tamil Nadu Government Slender Loris, Slender Loris -small Nocturnal Mammals, तस्वीर में कौन सा जीव है