विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2017

'सड़क पर गर्लफ्रेंड कर ले ब्रेकअप और उसके पास हो आपका पासवर्ड', पढ़ें, इस तस्वीर के Funny कैप्शन

'सड़क पर गर्लफ्रेंड कर ले ब्रेकअप और उसके पास हो आपका पासवर्ड', पढ़ें, इस तस्वीर के Funny कैप्शन
@abcdefu ट्विटर पेज से एक तस्वीर ट्वीट की गई है. इस तस्वीर में एक शख्स फुटपाथ पर बैठा है और लैपटॉप पर काम कर रहा है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कब कौन सी तस्वीर वायरल हो जाए, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. कई बार देखा गया है कि कोई यूजर अपने सोशल वॉल से कोई तस्वीर शेयर करते हैं तो उसपर ऐसे कमेंट आने शुरू हो जाते हैं, जो काफी मनोरंजक होते हैं. @abcdefu ट्विटर पेज से एक तस्वीर ट्वीट की गई है. इस तस्वीर में एक शख्स फुटपाथ पर बैठा है और लैपटॉप पर काम कर रहा है. इसके कैप्शन में लिखा है, 'employee of the year.' इस तस्वीर पर लोग तरह-तरह के कमेंट लिखकर कैप्शन सुझा रहे हैं. कोई कह रहा है कि इस तस्वीर को देखकर लग रहा है कि आज कल ऑफिसों में लोगों पर काम का कितना दबाव होता है. कुछ यूजर इसे गर्लफ्रेंड से जोड़कर कैप्शन लिख रहे हैं तो एक-दो लोगों ने तो सलमान खान की कार एक्सीडेंट की घटना से जोड़कर कैप्शन सुझाया है. इन सबमें सबसे मजेदार ट्वीट @DoorkaRishtedar किया है, 'जब गर्लफ्रेंड कर ले ब्रेकअप और उसके पास हों आपके पासवर्ड.'
 
  आइए और भी कुछ मजेदार कैप्शन पढ़ें.
  मालूम हो कि आज के दौर में लैपटॉप हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. हम नौकरी के अलावा घर के छोटे-मोटे सामान खरीदने तक में लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि लैपटॉप के जरिए हम कहीं भी बैठकर काम कर लेते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वायरल ट्वीट, Hilarious Tweet, मजेदार ट्वीट, वायरल तस्वीर, Viral Pic