विधानसभा सत्र जारी है, और एक साथ 100 से ज़्यादा विधायकों को 'शादी' के लिए दे दी गई छुट्टी...

सत्तासीन तेलुगूदेशम पार्टी के कम से कम 100 विधायकों ने स्पीकर कोडेला शिवप्रसाद राव को खत लिखकर सप्ताहांत के बाद दो दिन की छुट्टी मांगी थी, और स्पीकर ने सहमति दे दी...

विधानसभा सत्र जारी है, और एक साथ 100 से ज़्यादा विधायकों को 'शादी' के लिए दे दी गई छुट्टी...

आंध्र प्रदेश में विधानसभा का सत्र जारी है, और इतने विधायकों की छुट्टी पर जाने की अर्ज़ियां एक साथ मंज़ूर कर ली गई हैं कि सदन लगभग खाली हो गया है... इस ख़बर में ज़्यादा अहम और दिलचस्प जानकारी यह है कि सत्तारूढ़ दल के कम से कम 100 सदस्यों ने छुट्टी मांगने की वजह 'शादी में शिरकत करना' बताया है...

यह भी पढ़ें : नूपुर नागर संग विवाह के बंधन में बंधे भुवनेश्वर कुमार, देखें PHOTOS

चूंकि यह समय 'शुभ' माना जाता है, और इन्हीं दिनों में लगभग 1,20,000 से ज़्यादा शादियां होना तय है, इसलिए विधायकों की नज़र में शादी में शामिल होना छुट्टी लिए जाने की परफेक्ट वजह है... आंध्र प्रदेश विधानसभा का सत्र इस महीने की शुरुआत में प्रारंभ हुआ था, और उसे 30 तारीख को समाप्त होना है...

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के वे क्रिकेटर, जिन्होंने अब तक नहीं खाया 'शादी का लड्डू'

सत्तासीन तेलुगूदेशम पार्टी के कम से कम 100 विधायकों ने स्पीकर कोडेला शिवप्रसाद राव को खत लिखकर सप्ताहांत के बाद दो दिन की छुट्टी मांगी थी, और स्पीकर ने सहमति दे दी है... इन विधायकों ने इन दो दिनों की एवज में सत्र को दो दिन आगे बढ़ाए जाने की सहमति भी दी है...

यह भी पढ़ें : विंटर में ऐसी हो वेडिंग ड्रेस, सब देखते ही रह जाएं

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में 176 विधायक हैं, जिनमें से प्रमुख विपक्षी दल वाईएसआर कांग्रेस के 67 सदस्य सम्पूर्ण सत्र का बॉयकॉट करने की घोषणा कर चुके हैं, सो, अब तक सत्तारूढ़ दल के 100 विधायक ही सदन में मौजूद होते हैं, जिनके साथ BJP के तीन सदस्य मौजूद रहते हैं...

VIDEO: असर GST का - शादी-ब्याह के मौसम में भी बाज़ारों से रौनक गायब


विधायकों ने पिछले सप्ताह भी दो दिन सत्र में भाग नहीं लिया था, क्योंकि वे बिल एंड मेलिन्डा गेट्स फाउंडेशन के साथ मिलकर सरकार द्वारा आयोजित AgTech शिखर सम्मेलन में शिरकत कर रहे थे...


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com