विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2022

कभी धरती पर पाया जाता थे ये खतरनाक जानवर, वैज्ञानिकों को मिला 1 करोड़ साल से ज्यादा पुराना Fossil

ये एक ऐसे जानवर का फॉसिल हैं, जो मांस खाते होंगे, जिनके जबड़े इतने मजबूत होंगे, जो कुछ ही सेकंड में किसी भी जानवर की हड्डियों को चकनाचूर कर दें. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि ये जीव बीयर डॉग होंगे.

कभी धरती पर पाया जाता थे ये खतरनाक जानवर, वैज्ञानिकों को मिला 1 करोड़ साल से ज्यादा पुराना Fossil
बीयर डॉग, क्या है ये जानवर और क्या धरती पर इसका कोई अस्तित्व रहा होगा?

शायद आपको यकीन न हो, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब इस धरती पर कुछ ऐसे जीव थे, जो कुछ-कुछ भालू जैसे दिखते थे और कुछ-कुछ डॉग जैसे, जिनके मजबूत जबड़े बड़े से बड़े जानवर को फाड़ डालने का दम रखते थे. ये दावा हमारा नहीं है. ये इशारा तो वो फॉसिल कर रहा है, जो हाल ही में वैज्ञानिकों के एक समूह का मिला है, जिसे देखकर वैज्ञानिक भी चौंक गए हैं. यह एक ऐसे जानवर का फॉसिल है, जो मांस खाता रहा होगा, जिसके जबड़े इतने मजबूत होंगे, जो कुछ ही सेकंड में किसी भी जानवर की हड्डियों को चकनाचूर कर दें. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यह जीव बीयर डॉग रहा होगा, जिसका अस्तित्व करोड़ों साल पहले पृथ्वी पर रहा होगा.

ऐसा है फॉसिल

जो फॉसिल मिला है, वो किसी जानवर का लोअर जॉ है, यानि कि नीचे का जबड़ा, जिसे देखकर वैज्ञानिक यह अनुमान लगा रहे हैं कि जानवर बहुत विशालकाय रहा होगा. यह जानवर संभवतः एक करोड़ बारह लाख यानि कि 12 मिलियन साल पहले धरती पर रहा होगा. यह फॉसिल फ्रांस के Pyrenees-Atlantiques के Sallepisse के तट से मिला है. डिस्कवरी मैगजीन ने इस बारे में पेपर पब्लिश किया है. इसके मुताबिक वैज्ञानिकों का मानना है कि, जबड़े के निचले हिस्से का यह फॉसिल बीयर डॉग का या ऐसे ही किसी विशालकाय मांसाहारी जानवर का हो सकता है.

डिस्कवरी मैगजीन के पेपर से खुलासा

फॉसिल्स की स्टडी करने वाले विशेषज्ञ Bastien Mennecart और पेपर के दूसरे सह लेखक के अनुसार, फॉसिल के रूप में मिली जॉ-बोन में अलग किस्म के लोअर प्रीमोलार मिले हैं, जिससे ये पता चलता है कि जानवर प्रिडेटर यानि शिकारी करने खाने वाला ही रहा होगा, जिसका वजन 200 किलो से ज्यादा ही होगा. Bastien Mennecart और उनकी टीम ने इस जानवर को नाम दिया है Tartaro. स्पेन के बास्क समुदाय की पौराणिक कथाओं में इस विशाल और खतरनाक जानवर का जिक्र मिलता है.ये पौराणिक कहानियां उसी इलाके में प्रसिद्ध है, जहां ये फॉसिल मिला है. ऐसा माना जाता है कि पहले ऐसे कई विशालकाय मांसाहारी जीव रहे होंगे, जो समय के साथ लुप्त होते चले गए.

* ""'मजा नहीं आ रहा' लिखकर छोड़ी नौकरी! हर्ष गोयनका ने बताई 'सीरियस प्रॉब्लम'
* महिला के लिए देवदूत बना जवान, मौत के मुंह से निकालकर ऐसे बचाई जान
* "स्कूटी से अपने आप गिरी महिला ने पीछे आ रहे बाइक सवार पर लगाया आरोप! वायरल हो रहा Video

देखें वीडियो- मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं दीपिका पादुकोण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com