विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2020

3 साल पहले घर छोड़ कर चला गया था डॉग, अब बीयर कैन की मदद से मालिक को मिला वापस

मोनिका मैथिस एक दिन अपने फेसबुक पर स्क्रोल कर रही थीं और तभी उन्होंने फ्लोरिडा की शराब बनाने वाली कंपनी की एक पोस्ट देखी. इस पोस्ट में उन्होंने बीयर कैन्स पर डॉग्स की तस्वीरें देखी.

3 साल पहले घर छोड़ कर चला गया था डॉग, अब बीयर कैन की मदद से मालिक को मिला वापस
बीयर कैन की मदद से मालिक को वापस मिला डॉग.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
2017 में एक दिन अचानक घर छोड़ कर चली गई थी हेजल
मोनिका ने बीयर कैन पर देखी अपने डॉग की तस्वीर
बीयर कैन पर फोटो आने के बाद अपने मालिक को मिली वापस
नई दिल्ली:

3 साल पहले एक महिला का डॉग खो गया था, जो एक बीयर कैन की मदद से एक बार फिर अपने मालिक से मिल पाया है. दरअसल, फ्लोरिडा की एक कंपनी ने हाल ही में अपनी बीयर कैन्स पर शेल्टर डॉग्स की तस्वीरें लगाना शुरू किया और इसी वजह से महिला को अपने पालतू डॉग का पता चल पाया. सीएएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस के मिनेसोटा में रहने वाली इस महिला का डॉग 3 साल पहले खो गया था. 

यह भी पढ़ें: खतरनाक कुत्ते ने किया बच्चे पर Attack, लोग मारते रहे डंडे और पत्थर लेकिन... देखें Shocking Video

मोनिका मैथिस एक दिन अपने फेसबुक पर स्क्रोल कर रही थीं और तभी उन्होंने फ्लोरिडा की शराब बनाने वाली कंपनी की एक पोस्ट देखी. इस पोस्ट में उन्होंने बीयर कैन्स पर डॉग्स की तस्वीरें देखी. मोनिका ने न्यूज 9 से बात करते हुए कहा, ''मैं बीयर कैन पर डॉग्स की तस्वीरें देख रही थी और तभी मैंने देखा कि वह हेजल है''. 7 साल की हेजल उन चार डॉग में शामिल है जिनकी प्रोफाइल को मोटरवर्क्स ब्रूइंग ने बीयर कैन पर चित्रित किया था. 

बीयर कैन्स पर डॉग्स की तस्वीरों के जरिए यह कंपनी एक कैंपेन चला रही है, जिसकी मदद से वो इन कुत्तों के लिए अच्छा घर ढूंढने की कोशिश कर रही है. कंपनी का यह कैंपेन पिछले महीने काफी वायरल हुआ था, जिसके बाद उन्होंने Manatee County में स्थित लोकल एनिमल शेल्टर के लिए काफी फंड भी इक्टठ्ठा किया. मोनिका की डॉग हेजल ने साल 2017 में अपना घर छोड़ दिया था. शेल्टर पहुंचने के बाद हेजल का नाम डे-डे रख दिया गया था.

अपने डॉग को पहचानने के बाद मोनिका ने एनिमल शेल्टर में संपर्क किया. इसके बाद शेल्टर ने डॉग की पहचान करने के लिए मोनिका से उसकी तस्वीरें और अन्य जानकारी मांगी. इसके बाद शेल्टर ने भी कन्फर्म किया कि डे-डे, हेजल ही है. Manatee County Animal Service में काम करने वाले Hans Wohlgefahrt ने बताया कि उन्होंने मोनिका द्वारा दी गईं सभी तस्वीरें और डॉक्टर से चैकअप की डीटेल्स देखी हैं और यह सब साबित करती हैं कि डे-डे मोनिका की हेजल ही है.  Hans Wohlgefahrt ने आगे कहा, ''यह डॉग उसके मालिक के लिए काफी खास है और इस वजह से उसने अपने डॉग की सभी चीजों को संभाल कर रखा हुआ है''. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: