वेब सीरीज 'पंचायत सीजन 2' (Panchayat Season 2 ) को रिलीज़ हुए दो सप्ताह से अधिक का समय हो गया है, बावजूद इसके लोगों पर इसका जादू बरकरार है. हाल ही में इसके कई सारे सीन्स के कई सारे मीम्स बन चुके हैं, जो सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा चुके हैं. ये मीम्स न सिर्फ लोगों को गुदगुदा रहे हैं, बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर देंगे. हाल ही में 'पंचायत सीजन 2' का खुमार जयपुर पुलिस (Jaipur Police) पर भी चढ़ते देखा जा रहा है, जिसका अंदाजा उनके हाल ही में ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट से लगाया जा सकता है. इस ट्वीट में जयपुर पुलिस 'पंचायत सीजन 2' के एक पोस्टर डायलॉग के जरिये लोगों को यातायात नियमों के बारे में सतर्क और सलाह (advisory post about traffic rules and regulations) देती नजर आ रही है.
यहां देखें पोस्ट
Follow the rules for good.
— Jaipur Police (@jaipur_police) June 1, 2022
Don't forget, Sab record ho raha hai. #JaipurPolice #JaipurPoliceForYou #DontDrinkAndDrive #PanchayatSeason2 #Meme #JaipurPoliceForYou #StaySafe #SafeJaipur pic.twitter.com/D6r2u3bbYL
जयपुर पुलिस (Jaipur Police) ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर (Twitter) हैंडल से 'पंचायत सीजन 2' के एक पोस्टर डायलॉग की तस्वीर शेयर की है, जिसको शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'ये जो आप ऐसे-ऐसे कर रहे हैं न, ये सब रिकॉर्ड हो रहा है.' वहीं सोशल मीडिया पर जयपुर पुलिस का यह ट्वीट अब चर्चा का विषय बन गया है. इस पोस्ट के जरिए जयपुर पुलिस लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की कोशिश कर रही है. जयपुर पुलिस के इस ट्वीट के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
Watch: अब इंसानों के अलावा Dogs भी लगाते दिखेंगे सनग्लासेस और कैप, जानिए खास वजह
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जयपुर पुलिस का यह ट्वीट यूजर्स द्वारा देखा और पसंद किया जा रहा है. हालांकि, मीम्स को पूरी तरह से समझने के लिए आपको वेब सीरीज 'पंचायत सीजन 2' देखना पड़ सकता है. वहीं जयपुर पुलिस के इस ट्वीट द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने और इस तरह का अभिनव तरीका अपनाने के लिए विभाग की सराहना की जा रही है.
देखें वीडियो- एयरपोर्ट पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का दिखा स्टाइलिश लुक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं