
पार्थिव पटेल को सहवाग ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी
मुंबई:
वीरेंद्र सहवाग अपने साथी क्रिकेटरों को इस अदा में जन्मदिन की बधाई देते हैं कि हर किसी को उनका इंतजार रहता है. हां, बीच में गुरमेहर को लेकर एक ट्वीट की वजह से विवादों में पड़ गए थे लेकिन उस पर सफाई देने के बाद एक बार फिर वह अपने फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. इस बार उन्होंने पार्थिव पटेल को जन्मदिन की बधाई दी है. एक ट्वीट में पटेल को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने लिखा - हैप्पी बर्थडे प्यारे निक्के उर्फ छोटा चेतन. उम्मीद है कि तुम इतने नन्हे मुन्ने रहो कि जिंदगी भर अंडर 19 खेलते रहो. इस ट्वीट के साथ सहवाग ने एक छोटे बच्चे की तस्वीर लगाई है. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि यह पार्थिव की तस्वीर है या नहीं.
पार्थिव पटेल ने इस पर सहवाग को धन्यवाद दिया और लिखा कि वह कोशिश करेंगे कि जिंदगी भर U-19 ही रहें.
पटेल और सहवाग के बीच इस ट्वीट वार्ता के बाद और संदशों की लाइन लग गई. पटेल और सहवाग के बीच इस ट्वीट वार्ता के बाद और संदशों की लाइन लग गई. कई ट्विटर यूज़र ने लिखा कि वे काफी देर से सहवाग के बधाई संदेश का इंतजार कर रहे थे जो कि काफी मज़ेदार होता है.
Happy Birthday Dear Nikke urf Chota Chetan @parthiv9 . May you keep shining and remain so nanha munna that you can play in u-19 for lifetime pic.twitter.com/hCmsDYGVGr
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 9, 2017
पार्थिव पटेल ने इस पर सहवाग को धन्यवाद दिया और लिखा कि वह कोशिश करेंगे कि जिंदगी भर U-19 ही रहें.
@virendersehwag thank you virupa.. Will try to stay u-19 forever..
— parthiv patel (@parthiv9) March 9, 2017
पटेल और सहवाग के बीच इस ट्वीट वार्ता के बाद और संदशों की लाइन लग गई. पटेल और सहवाग के बीच इस ट्वीट वार्ता के बाद और संदशों की लाइन लग गई. कई ट्विटर यूज़र ने लिखा कि वे काफी देर से सहवाग के बधाई संदेश का इंतजार कर रहे थे जो कि काफी मज़ेदार होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं