विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2017

वीरेंद्र सहवाग का ट्विटर 'स्वैग' जारी, पार्थिव पटेल को कहा 'हैप्पी बर्थडे डियर निक्के!!'

वीरेंद्र सहवाग का ट्विटर 'स्वैग' जारी, पार्थिव पटेल को कहा 'हैप्पी बर्थडे डियर निक्के!!'
पार्थिव पटेल को सहवाग ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी
  • वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर पार्थिव पटेल को बधाई दी
  • पार्थिव पटेल ने भी सहवाग को ट्विटर पर धन्यवाद दिया
  • सहवाग अपने मज़ेदार ट्विटर संदेशों के लिए जाने जाते हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: वीरेंद्र सहवाग अपने साथी क्रिकेटरों को इस अदा में जन्मदिन की बधाई देते हैं कि हर किसी को उनका इंतजार रहता है. हां, बीच में गुरमेहर को लेकर एक ट्वीट की वजह से विवादों में पड़ गए थे लेकिन उस पर सफाई देने के बाद एक बार फिर वह अपने फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. इस बार उन्होंने पार्थिव पटेल को जन्मदिन की बधाई दी है. एक ट्वीट में पटेल को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने लिखा - हैप्पी बर्थडे प्यारे निक्के उर्फ छोटा चेतन. उम्मीद है कि तुम इतने नन्हे मुन्ने रहो कि जिंदगी भर अंडर 19 खेलते रहो. इस ट्वीट के साथ सहवाग ने एक छोटे बच्चे की तस्वीर लगाई है. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि यह पार्थिव की तस्वीर है या नहीं.
 
पार्थिव पटेल ने इस पर सहवाग को धन्यवाद दिया और लिखा कि वह कोशिश करेंगे कि जिंदगी भर U-19 ही रहें.
 
पटेल और सहवाग के बीच इस ट्वीट वार्ता के बाद और संदशों की लाइन लग गई. पटेल और सहवाग के बीच इस ट्वीट वार्ता के बाद और संदशों की लाइन लग गई. कई ट्विटर यूज़र ने लिखा कि वे काफी देर से सहवाग के बधाई संदेश का इंतजार कर रहे थे जो कि काफी मज़ेदार होता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीरेंद्र सहवाग, Virender Sehwag, पार्थिव पटेल, Parthiv Patel, वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com