विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2022

वायरल वीडियो: मैकडॉनल्ड्स ने महिला के ऑर्डर लेने से मना किया तो वो खुद खाना बनाने के लिए आउटलेट पहुंच गई

मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) के जायकेदार डिशेज के लिए एक महिला इस कदर बेताब हो गई कि वो खुद ही फास्ट-फूड कंपनी (Fast Food Company)  के ड्राइव-थ्रू आउटलेट पर पहुंच गई औऱ अपने लिए खाना बनाने लगी.

महिला कहती है कि वो मैकडॉनल्ड्स के स्टाफ के साथ खुद को खाना बनाने के काम में प्रशिक्षित करना चाहती है.

मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) के जायकेदार डिशेज के लिए एक महिला इस कदर बेताब हो गई कि वो खुद ही फास्ट-फूड कंपनी (Fast Food Company)  के ड्राइव-थ्रू आउटलेट पर पहुंच गई औऱ अपने लिए खाना बनाने लगी. दरअसल मैकडॉनल्ड्स ने कुछ कारणों से उसके ऑर्डर लेने से मना कर दिया था. वीडियो में महिला को खिड़की से रसोई में चढ़ते हुए देखा जा सकता है. क्लिप को पहले टिकटॉक (TikTok) पर पोस्ट किया गया था और बाद में यूट्यूब (YouTube) जैसे अन्य प्लेटफॉर्म पर भी देखा जाने लगा था.

इस वीडियों में दिखाया गया है कि महिला फास्ट-फूड रेस्तरां के कर्मचारियों के साथ शामिल होकर खुद को "प्रशिक्षित" करने की कोशिश कर रही है और अपने लिए एक टेकअवे ऑर्डर तैयार कर रही है. वीडियो वायरल हो गया है. सोशल मीडिया पर कई यूजर यह जानना चाहते हैं कि क्या उसे खाना मिला या नहीं.

इस छोटे से क्लिप में गुलाबी पोशाक में महिला मैकडॉनल्ड्स के कर्मचारियों से भोजन मांगती हुई दिखाई दे रही है. स्टाफ के सदस्य उसे बताते हैं कि दस्ताने की कमी के कारण वे कोई खाना नहीं बना रहे हैं इसलिए महिला ने मामला अपने हाथों में लेने का फैसला किया. 

वीडियो में वो खिड़की से कूदकर अंदर चली आती है. उसे देख कर्मचारी हंसने लगते हैं. वीडियो पर एक टेक्स्ट सुपर होता है जिसके मुताबिक,"लेडी मैकडॉनल्ड्स की खिड़की से चढ़ती है क्योंकि हम अब ऑर्डर नहीं ले रहे हैं क्योंकि हमारे पास दस्ताने नहीं हैं,"

वो महिला स्टाफ के सदस्यों से कहती है,"आप मुझे अपने साथ काम करने की इजाजत दें. यह एक प्रशिक्षण की बात है ... यह मेरा पहला दिन का प्रशिक्षण है और मैं बिना उचित पोशाक पहने आई थी. इसलिए आप जिम्मेदार नहीं हैं."

मैकडॉनल्ड्स के कर्मचारी अपनी हंसी को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, वीडियो में यह नहीं दिखाया गया है कि महिला ने क्या पकाया लेकिन यूजर्स जानना चाहते थे कि उसे वो सब मिला या नहीं जो वो चाहती थी.  

आउटलेट के मुताबिक वीडियो को लगभग 682,000 बार देखा गया है और 120,000 से अधिक लाइक्स मिले हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com