विज्ञापन

घर का दरवाजा क्यों होना चाहिए मजबूत? फैशन के चक्कर में कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं ये गलती

Home Security: हल्का लकड़ी का गेट सिर्फ खूबसूरत दिख सकता है, लेकिन सुरक्षा के लिए पर्याप्त नहीं. घर का मजबूत दरवाजा ही आपके परिवार और घर की रक्षा कर सकता है.

घर का दरवाजा क्यों होना चाहिए मजबूत? फैशन के चक्कर में कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं ये गलती
Fashion के चक्कर में लगवा लिया हल्का लकड़ी का गेट और फिर हुआ ये हादसा

Viral Instagram Video: अगर आप ने भी अपने घर के मुख्य दरवाजे पर सिर्फ सजावट और फैशन के लिए हल्का wooden gate लगवाया हुआ हैं तो इन दिनों वायरल हो रहे इस वीडियो को एक बार जरूर देख लीजिए. क्या आप जानते हैं कि इसी फैसले से आपके परिवार की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा सकता है? इंस्टाग्राम पर वायरल एक वीडियो में एक महिला ने अपनी एक ऐसी डरावनी कहानी शेयर की है.

हल्का लकड़ी का गेट - आसान निशाना (Strong Iron Gate)

वीडियो में महिला बता रही हैं कि उनके घर में हल्की लकड़ी का गेट लगाया गया था और यही मौका चोरों को मिल गया. चोर घर में घुस गए, गेट तोड़ दिया और घर में घुसकर महिला से मारपीट की. आंखों और गले पर पड़े मारपीट के निशान सब कुछ बयां कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मजबूत सुरक्षा का महत्व (Wooden Gate Danger)

वीडियो का मुख्य संदेश साफ है कि अपने घर के मेन गेट पर हल्की लकड़ी का गेट न लगवाएं. मजबूत लोहे का गेट ही आपके घर और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है. केवल सुंदर दिखाने के लिए सुरक्षा से समझौता करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Family Protection Tips)

इस वीडियो ने इंस्टाग्राम पर लोगों का ध्यान खींचा है. लोग कमेंट्स में पूछ रहे हैं कि, कैसे अपने घर की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है. कई लोग अपने एक्सपीरियंस साझा कर रहे हैं, जबकि कुछ लोगों ने वीडियो को शेयर कर दूसरों को भी चेताया. यही मकसद है कि इस वीडियो के जरिए जानकारी और जागरूकता अन्य लोगों तक पहुंचाया जा सके.

सुरक्षित घर - सुरक्षित परिवार (Home Safety Awareness)

हमेशा याद रखें कि घर की सुरक्षा कोई फैशन नहीं है. मेन गेट और locks मजबूत होने चाहिए, ताकि कोई भी अवांछित व्यक्ति घर में प्रवेश न कर सके. यह वीडियो सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि हर homeowner के लिए जरूरी चेतावनी भी है.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com