विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2022

सफेद रंग के Zebra की रेयर Video आई सामने, सेरेंगेटी नेशनल पार्क में होते रहते हैं ऐसे करिश्में

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही अमेजिंग वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. आज तक आपने सिर्फ काले और सफेद रंग की धारियों के लिए फेमस जेब्रा ही देखें होंगे, लेकिन इस वीडियो को देख शायद आपको अपनी आंखों पर भरोसा ना हो.

सफेद रंग के Zebra की रेयर Video आई सामने, सेरेंगेटी नेशनल पार्क में होते रहते हैं ऐसे करिश्में
कभी आपने देखा है सफेद रंग का Zebra

प्रकृति अपने पिटारे से कब कुछ अनोखा दिखाकर हमें चौंका दे, इसका अंदाजा इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है. कई बार कैमरे में ऐसी चीजें कैद हो जाती है, जिसे देख हैरानी भी होती है और सरप्राइज कर देने वाली खुशी भी. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही अमेजिंग वीडियो (Amazing animal videos) तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो तंजानिया के सेरेंगेटी नेशनल पार्क (Serengeti National Park Tanzania) का बताया जा रहा है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में एक सफेद रंग का जेब्रा (White Zebra spotted in Tanzania) नजर आ रहा है, जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे.

आज तक आपने सिर्फ काले और सफेद रंग की धारियों (Zebra without black lines) के लिए फेमस जेब्रा ही देखें होंगे, लेकिन इस वीडियो को देख शायद आपको अपनी आंखों पर भरोसा ना हो. दरअसल, वीडियो में एक सफेद रंग का जेब्रा (White Zebra spotted in Tanzania) नजर आ रहा है, जिसे देख सोशल मीडिया पर हर कोई हैरान है. खास बात यह है कि तंजानिया (Tanzania) के सेरेंगेटी नेशनल पार्क  (Serengeti National Park) के इस वीडियो में जो सफेद रंग का जेब्रा (Zebra) नजर आ रहा है, उसे ध्यान से देखने पर आपको उसके शरीर पर सफेद रंग की धारियां तो दिखेगी, लेकिन वो धारियां बेहद हल्की. 

'उस्तरे को क्या पता कि वो किसके हाथ में है' समाज की कड़वी सच्चाई पर चोट करता यह Video फिर से हुआ वायरल

कैसे यह जेब्रा सफेद

यह जेब्रा (albino zebra viral video) एल्बीनो है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एल्बीनो बॉडी पर होने वाली एक कंडीशन है. माना जाता है कि ऐसे में बॉडी का ओरिजनल रंग (मेलानिन) उड़ जाता है, जिसके कारण बॉडी सफेद हो जाती है. ऐसा जानवरों में होना नई बात नहीं है. इंसानों में भी यह प्रतिक्रिया देखी जा सकती है, जिसे सफेद दाग कहा जाता है. इससे पहले सफेद बाघ, सफेद शेर और सफेद घड़ियाल देखा जा चुका है, जिसके कई वीडियो आपको आसानी से सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे. 

वीडियो में टहलता दिखा सफेद जेब्रा

वीडियो में एक बेबी जेब्रा अन्य नॉर्मल जेब्रा के साथ नजर आ रहा है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर करते हुए सेरेंगेटी नेशनल पार्क ने कैप्शन में बताया है कि इस सफेद जेब्रा का नाम नदासियाता है. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, 'सेरेंगेटी करिश्मों की भूमी है'. अब तक इस वीडियो को 1 हजार 852 लोग देख चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com