विज्ञापन

बिना दुल्हन की इस बारात में जमकर नाचे बाराती, दूल्हों की खुशी का न रहा ठिकाना

Marriage Viral Video: सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों दूल्हे अपनी डबल बारात में जमकर नाचते नजर आ रहे हैं.

बिना दुल्हन की इस बारात में जमकर नाचे बाराती, दूल्हों की खुशी का न रहा ठिकाना
दुल्हन के बिना 2 दूल्हों ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर छाया अनोखा शादी समारोह

Double Baraat Viral Video​: प्यार किसी सीमा में नहीं बंधता और ना ही समाज के बनाए नियमों में सिमटता है. इसी बात को साबित करता एक अनोखा "डबल बारात" (Double Baraat) वाला शादी समारोह इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों दूल्हों की शादी बेहद धूमधाम से हो रही है, जो एक साथ बड़े ही जबरदस्त अंदाज में मस्त मलंग होकर नाचते नजर आ रहे हैं. परिवार और दोस्तों ने भी खुलकर इस खुशी में भाग लिया. इस अनोखी शादी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

ये भी पढ़ें: मोनालिसा की डांस Reel ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली, क्यूट एक्सप्रेशन की कायल हुई पब्लिक

अनोखा विवाह? डबल बारात का ट्रेंड

वायरल वीडियो में दोनों दूल्हे (Grooms) पूरी शाही ठाठ-बाठ के साथ कभी डोली तो कभी ढोल की थाप पर थिरकते हुए बारात निकालते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, बैंड-बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम से उनकी डबल बारात निकाली जा रही है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. यह नजारा लोगों के लिए किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है. वीडियो में दोनों दूल्हे पारंपरिक भारतीय शादी की तरह शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं. उनके परिवार और दोस्त ढोल-नगाड़ों की धुन पर झूम रहे हैं, और हर तरफ खुशी का माहौल है.

ये भी पढ़ें:- अमेरिका में भारतीय परिवार ने लिया नया घर, गौमाता संग किया गृह प्रवेश, ऐसे निभाई परंपरा

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:- दूल्हे को देख खुद को नहीं रोक पाई दुल्हन, कर दी ऐसी हरकत..देख शर्म से लाल हो गया..

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस अनोखी शादी पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे सच्चे प्यार की मिसाल बता रहे हैं, तो कुछ इसे मज़ाकिया अंदाज में ले रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @aka_naach नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे अब तक  8.8 मिलियन (88 लाख) बार देखा जा चुका है. आकांक्षा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "यह शादी मेरे दिल के बहुत करीब है. इस शादी की ऐतिहासिक डबल बारात और बोलियां देखकर मेरा दिल भर आया. यह देखकर और भी अच्छा लगा कि परिवार और रिश्तेदारों ने अपनी पुरानी सोच को किनारे रख दिया और दोनों दूल्हों को वैसे ही अपनाया, जैसे वे हैं."

ये भी पढ़ें:- Dating App पर ऐसा भी क्या कर दिया..10 मिनट में मिले 111 मैच, लोगों ने पूछा...

सोशल मीडिया पर आईं मजेदार प्रतिक्रियाएं  

इस अनोखी शादी पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. किसी ने लिखा, प्यार की कोई सीमा नहीं होती, लेकिन यह तो हद ही हो गई. वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे भारतीय शादी की अनोखी परंपरा बताते हुए खुशी जताई. यूं तो भारतीय शादियां पहले से ही अपनी धूमधाम, रंगीन माहौल और अनूठी परंपराओं के लिए जानी जाती हैं. इस तरह की शादी ट्रेंड बन सकती है या नहीं, यह तो आने वाले समय में पता चलेगा, लेकिन फिलहाल इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. 

ये भी देखें:- इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: