विज्ञापन

अमेरिका में भारतीय परिवार ने लिया नया घर, गौमाता संग किया गृह प्रवेश, ऐसे निभाई परंपरा दिल छू गया VIDEO

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय परिवार ने भारतीय संस्कृति के प्रति अपना प्रेम दर्शाया है.

अमेरिका में भारतीय परिवार ने लिया नया घर, गौमाता संग किया गृह प्रवेश, ऐसे निभाई परंपरा दिल छू गया VIDEO
अमेरिका में भारतीय मूल के परिवार ने गौ माता संग किया गृह प्रवेश

Indian origin family welcomes sacred cow: सोशल मीडिया पर एक वीडिया खूब वायरल हो रहा है, जिसमें परदेश में रहकर भारतीय संस्कृति को निभाता एक परिवार इन दिनों लोगों का दिल छू रहा है. कहते हैं कि, भारतीय जहां भी जाते हैं, अपनी संस्कृति, परंपराएं और संस्कार अपने साथ लेकर जाते हैं. इसका उदाहरण वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय परिवार ने भारतीय संस्कृति के प्रति अपना प्रेम दर्शाया है. दरअसल, अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में रहने वाले एक भारतीय मूल के परिवार ने अपने नए घर में गौमाता को गृह प्रवेश का हिस्सा बनाया. इस दिल छू लेने वाले वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स बढ़चढ़ अपना प्यार लुटा रहे हैं.

हाल ही में इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में एक भारतीय मूल के परिवार ने अपने नए घर के गृह प्रवेश (Grah Pravesh) समारोह में एक गाय (गौमाता) का दिल खोलकर स्वागत किया. परिवार द्वारा किए गए इस अनोखे और पारंपरिक अनुष्ठान के वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स इनकी तारीफे करते नहीं थक रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

संस्कृति और परंपराओं का अनोखा संगम (housewarming ceremony)

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता कि, कैसे परिवार सबसे पहले गृह प्रवेश के दौरान गाय "बहुला" को पारंपरिक साज-सज्जा के साथ घर के अंदर लेकर आता है और फिर उसकी पूजा करता है. देखा जा सकता है कि, गाय के शरीर पर लाल सिंदूर के हाथों के निशान बने हुए हैं. इसके साथ ही पीठ पर एक पारंपरिक कपड़ा डाला गया था, जिसमें गोवंश की तस्वीरें बनी हुई हैं. यही नहीं विशेष रूप से एक कटोरे में गाय के लिए भोजन भी रखा गया है. इस दौरान परिवार के सदस्य पूरे विधि-विधान के साथ इस पवित्र अनुष्ठान को पूरा करने में लीन नजर आए. पूजा-अर्चना की रस्म के पूरा होने के बाद आखिर में परिवार के सभी सदस्यों ने गाय (गौमाता) के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं.

सोशल मीडिया पर मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया (Indian-origin family)

इंस्टाग्राम पर इस कमाल के वीडियो को @bayareacows नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, "हमारी गाय 'बहुला' आज लाथ्रोप, CA में एक गृह प्रवेश समारोह में गई, जहां उन्हें बहुत सम्मान और प्यार मिला. धन्यवाद, बहुला." बता दें कि, यह अकाउंट कैलिफोर्निया के Bay Area स्थित श्री सुरभि गो क्षेत्र (Sri Surabhi Go Ksetra) गौशाला का है, जो अमेरिका में गायों की रक्षा और सेवा के लिए काम करता है.

विदेश में भारतीय संस्कृति की झलक  

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, "गृह प्रवेश में गाय को शामिल करना सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि लाने का प्रतीक है. बहुत सुंदर परंपरा." दूसरे यूजर ने लिखा, "क्या यह रीति सिर्फ दिवाली पर होती है या अन्य विशेष अवसरों पर भी?" जैसा कि सभी जानते हैं कि, भारतीय संस्कृति में गाय को देवी लक्ष्मी और पृथ्वी माता का रूप माना जाता है. गृह प्रवेश जैसे शुभ अवसरों पर गाय को घर में लाना शुद्धता, सकारात्मकता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि विदेश में रहने वाले भारतीय अपनी जड़ों से कितने गहराई से जुड़े हुए हैं.

ये भी देखें:- इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: