वाराणसी एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. सेंट्रल इंडस्ट्रियल सेक्योरिटी फोर्स (CISF) के इंस्पेक्टर ने कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. CISF के इंस्पेक्टर नीरज कुमार को पोस्टिंग वाराणसी एयरपोर्ट पर थी. सोमवार को कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. मनोज सिंह मुंबई के लिए निकलने वाले थे. उसी वक्त उनको हार्ट अटैक आ गया. शाम को एक्स-रे स्केनर में लगेज रखते समय मनोज सिंह बेहोश होकर गिर गए.
नीरज कुमार उस दौरान ड्यूटी पर थे. जैसे ही उन्होंने देखा तो दौड़ते हुए उनके पास पहुंच गए. काफी भीड़ लग चुकी थी. ऑफीशियल्स के मुताबिक, 'शख्स को हार्ट अटैक आ गया था. बिना कोई वक्त गंवाए, इंस्पेक्टर नीरज कुमार पहुंचे और सीपीआर दे रहे थे. कुछ देर बाद मनोज सिंह होश में आए और उनको अस्पताल ले जाया गया.' Business Standard की खबर के मुताबिक, 48 वर्षीय मनोज सिंह अब ठीक हैं और चिकित्सा अधिकारियों ने उन्हें स्थिर किया. बता दें, 60 एयरपोर्ट में तैनात सीआईएसएफ के गार्ड्स को सीपीआर की ट्रेनिंग दी गई है.
हार्ट अटैक से ज्यादा खतरनाक है कार्डियक अरेस्ट, इन एक्ट्रेस की भी हुई थी इससे मौत
Prompt response by #CISF personnel saved the life of a passenger namely Sh. Manoj Singh who fell down due to cardiac arrest at Varanasi Airport. #CISF Inspector Niraj Kumar rushed to the unconscious passenger & immediately gave CPR to him. pic.twitter.com/hOjdCwVstP
— CISF@India (@CISFHQrs) February 11, 2019
इस वीडियो को 11 फरवरी को CISF India ने शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यूजर्स नीरज कुमार की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'यात्रीओं के सुरक्षा के साथ सेहत का भी ख्याल रखनेवाली, अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण एवं हथियारों से लैस है यह सुरक्षा बल.सदा विजयी रहे.' फेसबुक, ट्विटर और वाट्सऐप पर इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं