विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2017

MP में कलेक्टर का फरमान : वैलेंटाइन डे पर माता पिता की पूजा करें

MP में कलेक्टर का फरमान : वैलेंटाइन डे पर माता पिता की पूजा करें
छिंदवाड़ा के कलेक्टर ने सर्कुलर जारी किया है
छिंदवाड़ा: जहां पूरी दुनिया में प्रेमी जोड़े वैलेंटाइन डे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कॉलेज जाने वाले युवाओं के बीच खासतौर पर यह दिन इस कदर लोकप्रिय है कि अब तो पूरा हफ्ता वैलेंटाइन वीक के नाम पर मनाया जाता है. टेडी डे से लेकर रोज़ डे और प्रपोज़ डे जैसे अलग अलग मौके तैयार किये गए हैं जब आप अपने दिल की बात उसके सामने कह सकते हैं जिसे आप पसंद करते हैं. लेकिन इन सबके बीच मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के कलेक्टर एक अलग ही आयडिया लेकर आए हैं. उन्होंने इस दिन को 'मातृ-पितृ पूज्य दिवस' के रूप में मनाने की घोषणी की है. कलेक्टर जी के जैन का यह सर्कुलर जाहिर सी वजहों से चर्चा का विषय बन गया है.

छिंदवाड़ा के कलेक्टर जी के जैन ने इस सर्कुलर में लिखा है कि - बच्चों और युवाओं में माता-पिता के प्रति पूज्य भाव प्रदर्शित करने के लिए छिंदवाड़ा में आने वाले 14 फरवरी के दिन को 'मातृ-पितृ पूज्य दिवस' के रूप में मनाया जाएगा. कलेक्टर ने जोर देते हुए लिखा है कि जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाएं और सामाजिक संगठन इस दिन को धूमधाम से मनाए. साथ ही घर, शहर और मोहल्लों में भी 'मातृ-पितृ पूज्य दिवस' को बड़े स्तर पर मनाने की अपील की गई है.

यह देखना दिलचस्प होगा कि कलेक्टर के इस आदेश का किस हद तक और किस स्तर पर पालन किया जाएगा. उससे भी ज्यादा देखने वाली बात यह होगी कि जिन युवाओं ने इस दिन को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाने की योजना बनाई थी, वह आदेश के साथ कैसे निपटने वाले हैं. हालांकि केलक्टर जैन का इस नोटिस पर कोई बयान अभी तक नहीं आया है, लेकिन इसके उद्देश्य को साफतौर पर 14 फरवरी को नए तरीके से परिभाषित करने की एक कोशिश की तरह देखा जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वैलेंटाइन डे, छिंदवाड़ा, रोज़ डे, प्रोमिस डे, प्रपोज, वैलेंटाइन वीक, मातृ पितृ पूज्य दिवस, Valentine Day, Valentine Week, Rose Day, Propose Day, Promise Day, Matra-pitra Pujya Diwas, Chhindwara, Collector