विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2019

बिजली कड़की और लड़के ने बना लिया Slow Motion वीडियो, सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

USA के टेक्सास में एक शख्स ने बिजली कड़कने का स्लो मोशन वीडियो तैयार किया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को रियान बिलाविस्की ने रिकॉर्ड किया है.

बिजली कड़की और लड़के ने बना लिया Slow Motion वीडियो, सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
बिजली कड़की और लड़के ने बना लिया Slow Motion वीडियो.

USA के टेक्सास में एक शख्स ने बिजली कड़कने का स्लो मोशन वीडियो तैयार किया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को रियान बिलाविस्की ने रिकॉर्ड किया है. स्पाइसवुड में आंधी आई थी. उन्होंने अपने iPhone से इस आंधी का स्लो मोशन वीडियो बनाया है. आंधी जब ऑस्टिन के लिए जा रही थी तब उन्होंने ये शूट किया. 

रेलवे स्टेशन में ATM से अचानक निकलने लगे नोट, देखते रह गए लोग... देखें VIDEO

Independent की खबर के मुताबिक, प्रोफेशनल फोटोग्राफर ने बताया- 'तूफान की गंभीरता के कारण हमें रात भर में कई बवंडर और बाढ़ की चेतावनी दी गईं. एक बवंडर तो मेरे घर से 8 किलोमीटर दूर आया था.'

Ind vs Pak: मैच से पहले पाकिस्तानी चैनल ने उड़ाया अभिनंदन का मजाक, भारतीय फैन्स बोले- शर्मनाक

उन्होंने आगे बताया- 'बिजली काफी तीव्र थी. मैंने अपना सामान बांधकर निकलकने की तैयारी कर रहा था. उसी वक्त शूट करने का ख्याल आया और मैं कुछ मिनट के लिए रुक गया. जिसके बाद मैंने अपने आईफोन से ये वीडियो बनाया.'

महिला को CCTV में दिखा अजीबोगरीब प्राणी, 3 करोड़ बार देखा गया VIDEO

स्लो मोशन वीडियो के कारण इस काफी शेयर्स मिल रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है और रियान बिलाविस्की की खूब तारीफ हो रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com