विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2024

555 किलो के कद्दू,की नाव बनाकर तय कर डाली 73 किमी की दूरी, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

हाल ही में एक शख्स ने 555 किलो के कद्दू की एक नाव बना डाली. इतना ही नहीं उन्होंने इस कद्दू की मदद से 73.5 किमी की दूरी भी तय की और नाव यात्रा का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.

555 किलो के कद्दू,की नाव बनाकर तय कर डाली 73 किमी की दूरी, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
कद्दू की नाव पर सवार होकर दुनिया की सबसे लंबी यात्रा का रिकॉर्ड बनाने वाला शख्स

Pumpkin Boat Viral Video: अमेरिका में एक व्यक्ति ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो न केवल अनोखा है, बल्कि सभी को हैरान भी कर रहा है. इस व्यक्ति ने कद्दू की नाव में बैठकर 73.5 किलोमीटर की यात्रा तय की और यह सफर दुनिया भर में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. इस शख्स का नाम है गैरी क्रिस्टेंसन और उन्होंने वाशिंगटन की कोलंबिया नदी के किनारे इस अद्भुत यात्रा को अंजाम दिया.

555 किलो के कद्दू से बनाई नाव

46 साल के गैरी ने यह रिकॉर्ड बनाने के लिए 555 किलो का एक विशाल कद्दू उगाया. इसके बाद उन्होंने उस कद्दू को काटकर उससे एक नाव बनाई. यह नाव जितनी अनोखी थी, उतनी ही बड़ी भी थी. कद्दू की नाव पर बैठकर गैरी ने 73.5 किमी की दूरी तय की, जो अब तक की सबसे लंबी कद्दू नाव यात्रा का रिकॉर्ड बन गया. इस यात्रा के दौरान गैरी ने अपनी यात्रा को पूरी तरह से सुरक्षित तरीके से अंजाम दिया और अंत में कोलंबिया नदी के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक पहुंचने में सफल रहे.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

गैरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग उनकी हिम्मत और इस अजीबोगरीब प्रयास को देखकर हैरान हैं. इस रिकॉर्ड ने साबित कर दिया कि यदि सही दिशा में प्रयास किया जाए, तो किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है. गैरी का कहना है कि उन्होंने यह यात्रा सिर्फ खुद को चुनौती देने के लिए नहीं, बल्कि यह दिखाने के लिए की है कि, दुनिया में कोई भी कार्य अकल्पनीय नहीं होता.

नई मिसाल कायम करने वाला साहसी कदम

गैरी का यह रिकॉर्ड न केवल कद्दू की नाव के जरिए बनी यात्रा का प्रतीक है, बल्कि यह साहस, जुनून और रचनात्मकता की भी मिसाल है. उनका यह रिकॉर्ड यह साबित करता है कि इंसान कुछ भी कर सकता है, बस जरुरत है तो थोड़ी सी कल्पना और मेहनत की. उन्होंने 2013 में अपना पहला नाव के आकार का कद्दू तैयार किया और जल्द ही उनमें नौकायन करने का सपना साकार हो गया. उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को बताया, यह रिकॉर्ड प्रयास एक चुनौती थी जिस पर मैंने लंबे समय से विचार किया था, आखिरकार इस साल इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया, जब मैंने यात्रा के लिए उपयुक्त कद्दू उगाया. गैरी की अनोखी यात्रा के लिए नाव में बदलने से पहले ‘पंकी लोफस्टर' का आकार 14 फीट हो गया और इसका वजन 555 किलोग्राम से ज्यादा हो गया. जब इसकी कटाई की गई तो कद्दू का वजन एक भव्य पियानो के बराबर था.

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com