विज्ञापन

पुलिस की सख्त वर्दी के भीतर अवधि भाषा के कवि का मन, अपने खास अंदाज के लिए मशहूर हैं कुंभ में ड्यूटी कर रहे ये COP

यूपी पुलिस के अफसरों और जवानों ने अभी से ही कुंभ की नगरी की सुरक्षा की कमान संभाल ली है. इन सारे इंतजामों के बीच अब महा कुंभ में यूपी के अलग-अलग और दिलचस्प अंदाज भी नजर आने लगे हैं.

पुलिस की सख्त वर्दी के भीतर अवधि भाषा के कवि का मन, अपने खास अंदाज के लिए मशहूर हैं कुंभ में ड्यूटी कर रहे ये COP

प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर है. कुंभ में आने वाले भक्तों के स्वागत के लिए इस पवित्र नगरी को सजाया संवारा जा रहा है. घाटो का रखरखाव हो रहा है. नए रास्ते और नए इंतजाम किए जा रहे हैं. महाकुंभ की नगरी में सुरक्षा के भी चाक-चौबंद इंतजाम शुरू हो गए हैं. यूपी पुलिस के अफसरों और जवानों ने अभी से ही कुंभ की नगरी की सुरक्षा की कमान संभाल ली है. इन सारे इंतजामों के बीच अब महा कुंभ में यूपी के अलग-अलग और दिलचस्प अंदाज भी नजर आने लगे हैं. इस नगरी की सुरक्षा की कमान संभालने वाला एक पुलिस वाला भी अपने अलहदा अंदाज के लिए सुर्खियां बटोर रहा हैं.

गजब:- खूंखार अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस ने रखा 25 पैसे का इनाम, लोग बोले- अब खुद ही सरेंडर कर देगा

यहां देखें वीडियो

गजब:- पुलिस की वर्दी में स्कैमर ने गलती से लगा दिया साइबर सेल को ही वीडियो कॉल, देखें आगे क्या हुआ

क्या है पुलिस वाले की खासियत?

पुलिसवाले का नाम सुनते ही आप यही कहेंगे कि कोई सख्त सा इंसान होगा, जो कमांड देने वाली रौबदार आवाज में बात करेगा. प्रयागराज के महाकुंभ के लिए भी एक ऐसा ही अफसर यहां तैनात है, लेकिन उस सख्त पुलिसवाले के भीतर एक कवि भी छिपा है, जो अवध भाषा में कविताएं लिखता है. अपनी इसी खास शैली में इस पुलिसवाले ने महाकुंभ आने वाले भक्तों के नाम एक खास संदेश भी दिया है.

  • बारह बरस में आता फिर से कुंभ दोबारा,
  • गंगा की यहां और देखो जमुना की धारा,
  • उत्तर प्रदेश पुलिस यहां ड्यूटी में आई,
  • आपकी सुरक्षा संकल्प हमारा.

इस कविता के साथ ये पुलिस अफसर अपनी ड्यूटी कर रहा है. इनका नाम है धर्मराज उपाध्याय, जो महाकुंभ में अपने इस अलग अंदाज के चलते फेमस होते जा रहे हैं.

गजब:-  स्कूल में चोरी हुई पेंसिल की शिकायत लेकर थाने पहुंचा बच्चा, हाई वोल्टेज ड्रामा देख पुलिस ने की ये कार्रवाई

कर्तव्य के साथ पुण्य

धर्मराज उपाध्याय ने एनडीटीवी से महाकुंभ की धरती से ही खास बात की. उन्होंने बताया कि उनकी सत्तर से अस्सी प्रतिशत कविताएं वो होती हैं....जो युवाओं को कुछ न कुछ संदेश देती हैं. खासतौर से नशे की लत से दूर रहने का संदेश देती हैं. उन्होंने कहा कि, महाकुंभ में ड्यूटी लगने का फायदा ये है कि वो अपने कर्तव्य को पूरा करने के साथ-साथ मां गंगा और दूसरे देवी-देवताओं के दर्शन का पुण्य भी कमा लेते हैं.

ये भी देखें:-पैराग्लाइडर ने पॉलिथीन के सहारे किया हैरतअंगेज कारनामा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com