विज्ञापन

पुलिस की वर्दी में स्कैमर ने गलती से लगा दिया साइबर सेल को ही वीडियो कॉल, देखें आगे क्या हुआ

पुलिस की नकली वर्दी में एक स्कैमर ने गलती से साइबर पुलिस को ही वीडियो कॉल लगा दिया, जब उसने देखा कि यह तो रियल पुलिस है..वीडियो में देखें इसके बाद क्या हुआ.

पुलिस की वर्दी में स्कैमर ने गलती से लगा दिया साइबर सेल को ही वीडियो कॉल, देखें आगे क्या हुआ

स्कैमर आपको किसी भी रूप में मिल सकता है, इसलिए सावधान रहें. अब थिरसुर पुलिस (केरल) ने एक स्कैमर को रंगे हाथ पकड़ा है. दरअसल, यह स्कैमर मुंबई पुलिस की वर्दी में लोगों को चूना लगाता था, लेकिन इसकी किस्मत इतनी बुरी निकली की कि जब इसने अपना अगला शिकार ढूंढने के लिए वीडियो कॉल लगाया, तो वह कॉल साइबर क्राइम पुलिस के पास जाकर लगा. अब मुंबई पुलिस की वर्दी में इस स्कैमर और थिरसुर पुलिस के एक अधिकारी की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो काफी मजेदार भी है.

यह स्कैमर एक फ्रॉड स्कीम के लाभ गिनाकर लोगों को फंसाने का काम करता है, लेकिन इस बार यह खुद अपने जाल में फंस गया. जब इस स्कैमर ने वीडियो कॉल लगाया तो उसे हर बार की तरह लगा कि उसके साथ एक पीड़ित बात कर रहा है. अगले ही पल जब उसने देखा वीडियो कॉल पर कोई पीड़ित नहीं, बल्कि एक पुलिस अधिकारी है तो इसकी सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई.

वीडियो कॉल पर क्या बात हुई?

यह स्कैमर पुलिस यूनिफॉर्म में था और खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बता रहा था. वीडियो कॉल पर स्कैमर कहता है, 'आप कहां हैं दिख नहीं रहे हैं, वहीं पुलिस अधिकारी कहता है, सर फोन का कैमरा काम नहीं कर रहा है. इसके बाद स्कैमर पुलिस अधिकारी को कैमरा चालू करने को बोलता है और फिर अधिकारी इस स्कैमर की बात मानकर जैसे ही अपना कैमरा चालू  करता है, तो स्कैमर के चेहरे की हवाइयां उड़ जाती हैं, इसके बाद पुलिस अधिकारी कहता है, छोड़ दो भाई, यह काम छोड़ दो भाई, मेरे पास तुम्हारा एड्रेस, नंबर और लोकेशन है, बेहतर यही होगा कि यह सब छोड़ दो'.

यहां देखें वीडियो

लोग कर रह पुलिस ऑफिसर की तारीफ

अब जब स्कैमर के रंगे हाथ पकड़े जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, तो लोग इस पुलिस ऑफिसर की हिम्मत की दाद दे रहे हैं. बता दें, इस क्लिप को खुद थिरसुर सिटी पुलिस ने बीते मंगलवार को शेयर किया था. अब लोग इस पूरे वाकया में स्कैमर का जमकर मजाक बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'देखिए असल में क्या होता है, जब आप किसी का मूर्ख बना रहे होते हैं, बेवकूफ आदमी, तुझे इतना भी एहसास नहीं हुआ है कि तु किस से बात कर रहा था'. एक और यूजर लिखता है, 'अब यह मूर्ख आगे से ऐसी हरकते करने के लायक नहीं रहेगा. अब लोग इस वीडियो पर पुलिस की समझदारी की दाद दे रहे हैं.

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com