इंटरनेट की दुनिया बड़ी ही अजीब है. यहां कब क्या देखने और सुनने को मिल जाए कह नहीं सकते. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मजेदार मामला खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वायरल हो रहा यह वीडियो एक बच्चे से जुड़ा है, जिसे देखकर आप सोचने और पेट पकड़-पकड़कर हंसने को मजबूर हो जाएंगे. इस वीडियो को देखकर आपकी भी बचपन की यादें ताजा हो जाएंगी. बचपन में हर कोई शरारती (Funny Videos) होता है. स्कूल टाइम में पेंसिल, पेन से लेकर रबर और स्केल जैसी कई चीजें हैं, जो चोरी हो जाया करती थी, जिसके बाद बच्चे टीचर से शिकायत कर देते थे, लेकिन आजकल के बच्चे टीचर के पास नहीं सीधे थाने पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि, एक बच्चे की पेंसिल चोरी (Pencil Stolen) हो गई थी, जिसके बाद वो इसकी शिकायत टीचर से करने के बजाय सीधे पुलिस स्टेशन ही पहुंच गया.
वायरल हो रहा यह मामला आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh Police) के करनूल जिले का बताया जा रहा है, जहां एक बच्चे ने पुलिस स्टेशन (Police Station) पहुंचकर अपने साथ पढ़ रहे दूसरे बच्चे के खिलाफ FIR ही दर्ज करने की मांग कर डाली. बच्चे ने आरोप लगाया है कि उसके साथ पढ़ने वाला एक बच्चा रोज उसकी पेंसिल चुरा लेता है और अब तक वह उसकी तीन पेंसिल चुरा चुका है. इस वीडियो को आंध्र प्रदेश पुलिस के ऑफिशियल X (ट्विटर) हैंडल से शेयर किया गया है, जो तेजी से सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. बता दें कि यह मजेदार वीडियो पेडा कडुबुरु पुलिस स्टेशन का है, जहां बच्चे पहुंचे थे.
यहां देखें वीडियो
Even Primary School Children trust #APPolice:
— Andhra Pradesh Police (@APPOLICE100) November 25, 2021
There is a paradigm shift in the attitude,behaviour&sensitivity of AP Police in way of giving confidence& reassurance to the people of #AP
AP Police stays as No1 in #SMARTPolicing in the country in @IPF_ORG Survey 2021 only testifies pic.twitter.com/Zs7CQoqqOI
वीडियो में देखा जा सकता है कि, चेक्ड-शर्ट पहने एक बच्चा यह दावा कर रहा है कि कई दिनों से उसका एक साथी उसकी पेंसिल चुरा रहा है और इसलिए वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए आया है. इस दौरान पुलिस अधिकारी आराम से बच्चे की शिकायत सुनते हैं, लेकिन जब बच्चा उनसे केस दर्ज करने के लिए कहता है तो पुलिस वाले उसे इस मामले पर पुनर्विचार करने के लिए कहते हैं. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि पुलिस शिकायतकर्ता और आरोपी बच्चे के बीच समझौता कराने की भी कोशिश करती है. पुलिस दोनों बच्चों को हाथ मिलाने को कहती है. इस बीच बाकी बच्चे हंसने लगते हैं.
गजब: ट्रक के इंजन में छिपकर UP से बिहार पहुंचा विशाल अजगर, बोनट खुलते ही निकल गईं चीखें
वीडियो में बच्चे को मामला दर्ज करवाने की जिद्द करते भी देखा जाता है, लेकिन पुलिस समझौता कराने में कामयाब हो जाती है और ये आश्वासन दिलाती है कि दूसरा बच्चा अब ऐसा दोबारा नहीं करेगा. यह वीडियो हालांकि तेलुगू भाषा में है, जो ज्यादातर लोगों को समझ नहीं आ रहा है, लेकिन लोगों को पसंद बहुत आ रहा है. अपन ऑफिशियल हैंडल से बच्चों के इस वीडियो को शेयर करते हुए आंध्र प्रदेश पुलिस ने लिखा है, 'प्राथमिक स्कूल के बच्चे भी आंध्र प्रदेश पुलिस पर विश्वास करते हैं.'
ये भी देखें:-रनवे पर नेवला गैंग ने सांप का कर दिया खेला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं