Foam Party Viral Video: जैसे-जैसे जमाना आगे बढ़ रहा है, लोगों के काम और एन्जॉय करने के तौर-तरीके भी बदलते जा रहे हैं. इसी के साथ-साथ शादी-पार्टी में लोगों के एन्जॉयमेंट का तरीका भी अपडेट होता जा रहा है. एक समय था, जब शादी में डीजे का बजना बड़ी बात मानी जाती थी. वहीं, इसके बाद लोग स्मोक डीजे पर थिरकने लगे. अब पार्टी थीम का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसका सबसे अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. दरअसल, एक डीजे वाले बाबू ने हॉलीडे, शादी और फैमिली फंक्शन के लिए लोगों के मनोरंजन का नया और ट्रेंडी तरीका खोज निकाला है. अब तक आप और हम रेन डांस का लुत्फ उठाते थे, लेकिन अब फोम थीम वाली पार्टी आपको चिल कर सकती है, जिसमें लोग हल्दी सेरेमनी जैसा शानदार प्रोग्राम भी एन्जॉय कर सकते हैं.
यहां देखें वीडियो
नहीं देखी होगी ऐसी पार्टी (Foam Theme Party Video)
दरअसल, नागपुर के एक डीजे वाले बाबू ने डीजे के साथ-साथ फोम पार्टी थीम बनाई है. सोशल मीडिया पर फोम पार्टी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में देख सकते हैं कि लोग तरह-तरह के कलर की फोम पार्टी एन्जॉय कर रहे हैं. इसमें कभी सफेद रंग की फोम पार्टी, तो कभी पीले रंग की फोम पार्टी के वीडियो सामने आए हैं. बता दें कि, वैसे, हल्दी प्रोग्राम के लिए यह फोम पार्टी एक बेस्ट एन्जॉयमेंट ऑप्शन हो सकता है. वीडियो में देखेंगे कि टेंट के अंदर लोग फिल्मी गानों पर थिरक रहे हैं और वहीं, डीजे पार्टी वालों का एक लड़का एक मशीन से उन पर फोम छोड़ रहा है. अब फोम थीम वाली पार्टी पर लोग क्या कमेंट पोस्ट कर रहे हैं. आइए पढ़ते हैं.
धुलाई डांस पार्टी (Foam Theme Party Viral Video)
फोम थीम पार्टी वाले इन वीडियो पर एक यूजर ने पूछा है, 'भैया इस पार्टी इवेंट का कितना चार्ज है?, तो वहीं एक इवेंट कंपनी ने तो कमेंट बॉक्स में अपना नंबर छोड़ कॉल पर बात करने कहा है. कई यूजर्स ने इस फोम थीम पार्टी के वीडियो पर फायर इमोजी कमेंट बॉक्स में पोस्ट किए हैं. एक यूजर लिखता है, 'सर्फ एक्सेल डांस'.
एक और यूजर ने लिखा है, 'धुलाई डांस'. एक अन्य यूजर लिखता है, 'इससे नए-नए कपड़े खराब हो जाएंगे'. वहीं, एक और यूजर ने लिखा है, 'हल्दी सेरेमनी के बेस्ट पार्टी थीम'. अब लोग ऐसे ही कमेंट पोस्ट कर इस थीम पार्टी पर लाइक का बटन दबा रहे हैं. इस पोस्ट पर अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
ये भी देखें:- बर्फ में स्नोफॉल का मजा बना सजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं