विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2023

जमीन से 10 फीट ऊपर चलती है यह बाइक, वीडियो देख बोले लोग- गड्डियां उचिया रखिया

वीडियो में देखा जा सकता है कि, शख्स ने तगड़ा जुगाड़ लगाकर अजीबोगरीब बाइक बनाकर तैयार कर दी है, जिसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.

जमीन से 10 फीट ऊपर चलती है यह बाइक, वीडियो देख बोले लोग- गड्डियां उचिया रखिया
देसी जुगाड़ लगाकर बाइक को बना दिया इतना ऊंचा.

Man Made Unique Bike From Jugaad: दुनियाभर में जुगाड़बाजों की कोई कमी नहीं. कोई देसी जुगाड़ लगाकर अजीबोगरीब गाड़ी बनाकर तैयार कर रहा है, तो कोई अपने टैलेंट और हैरान कर देने वाले कारनामों से लोगों को सोचने पर मजबूर कर दे रहा है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. यूं तो आपने कई बाइक देखी होंगी, लेकिन ऐसी बाइक शायद ही पहले कभी देखी हो.

जमीन पर नहीं हवा में चलेगी बाइक (Jugaad Bike Video)

वीडियो में देखा जा सकता है कि, शख्स ने तगड़ा जुगाड़ लगाकर अजीबोगरीब बाइक बनाकर तैयार कर दी है, जिसे देखकर यकीनन आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. देखा जाए तो कई लोगों का टैलेंट इतना हटकर होता है कि, आम आदमी तो क्या बड़े-बड़े इंजिनियर भी उसे देखकर हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक जुगाड़ का वीडियो इन दिनों सुर्खियों में है, जिसमें एक शख्स ने 'दुनिया' की सबसे ऊंची बाइक पर राइड करता करता नजर आ रहा है, जो जमीन पर नहीं हवा में चल रही है.

यहां देखें वीडियो

तगड़ा जुगाड़ लगाकर बना दी अनोखी बाइक (Youngster invents unique bike)

वीडियो देख चुके कुछ यूजर्स का कहना है कि, कुछ लोग टैलेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं, जिसका कोई सेंस नहीं बनता. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक शख्स मजे से बाइक पर राइड का मजा लेते नजर आ रहा है. वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि, इस अनोखी बाइक लोहे से बने सपोर्ट के ऊपर है. अब ये सेफ है या नहीं, ये तो देखकर ही समझा जा सकता है. हां, लेकिन अगर गलती से कुछ हुआ तो खतरनाक एक्सीडेंट होना तय है. 

किसी ने की तारीफ, तो किसी ली मौज

इस वायरल वीडियो को अब तक 4 लाख 63 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं वीडियो देख कुछ लोग जहां शख्स के तगड़े जुगाड़ की तारीफ कर रहे हैं, तो कोई मौज लेते हुए वीडियो पर चटकारे ले रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'लोग मरने के नए नए तरीके ढूंढने लगे है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या बाइक बनाई है यार.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com