Dubai Mosquito Alert: दुनिया के सबसे आधुनिक शहरों में गिने जाने वाले दुबई समेत पूरे United Arab Emirates (UAE) में मच्छरों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. इसे देखते हुए UAE के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर mosquito alert UAE जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
ये भी पढ़ें:-धुरंधर की दीवानी हुई पाकिस्तानी महिला पुलिस...तिलक लगाकर सीक्रेट स्पाय वाली ट्रेंड रील
क्यों बढ़ रहा है मच्छरों का खतरा? (Why Mosquito Risk Is Increasing in UAE)
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि मच्छरों की संख्या बढ़ने से डेंगू, वायरल फीवर और अन्य बीमारियों का खतरा भी बढ़ सकता है. भले ही दुबई को दुनिया के सबसे साफ शहरों में गिना जाता हो, लेकिन बदलते मौसम और जमा पानी की वजह से मच्छरों को पनपने का मौका मिल रहा है.

सरकार ने क्या एडवाइजरी जारी की? (Health Ministry Advisory Explained)
UAE हेल्थ मिनिस्ट्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लोगों को जागरूक किया है. मंत्रालय ने कहा है कि मच्छर के काटने को हल्के में न लें. अगर किसी को बुखार, तेज सिरदर्द या लगातार शरीर दर्द जैसे लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. शुरुआती इलाज को बेहद जरूरी बताया गया है.
ये भी पढ़ें:-भारत से फ्रांस गया शख्स...LPG सिलेंडर का दे रहा इतना दाम, बोला- इंडिया ही अच्छा था
रोकथाम ही सबसे बड़ा बचाव (UAE health ministry advisory)
सरकार ने साफ कहा है कि mosquito prevention सबसे प्रभावी उपाय है. लोगों से अपील की गई है कि घरों और आसपास पानी जमा न होने दें, कूलर, गमले और टंकियों का पानी समय पर बदलते रहें. मंत्रालय के अनुसार, जनता और प्रशासन का सामूहिक सहयोग ही मच्छर जनित बीमारियों से बचाव का मजबूत तरीका है.

जब पूरी दुनिया परेशान, लेकिन एक देश सुरक्षित (Iceland no mosquitoes)
दिलचस्प बात यह है कि जहां UAE जैसे देश मच्छरों से जूझ रहे हैं, वहीं Iceland दुनिया का इकलौता देश है जहां एक भी मच्छर नहीं पाया जाता. यहां झीलें और तालाब होने के बावजूद मच्छर नहीं पनपते, जबकि पड़ोसी देशों में ये आम हैं.

Photo Credit: Pexels
दुबई मच्छर अलर्ट (mosquito prevention tips)
UAE का यह अलर्ट बताता है कि साफ-सफाई के साथ सतर्कता भी जरूरी है. मच्छर छोटा कीट है, लेकिन खतरा बड़ा. समय रहते सावधानी ही लोगों को बीमारियों से बचा सकती है.
ये भी पढ़ें:-भारत ने OnlyFans पर उड़ाए करोड़ों, 11वें नंबर पर...क्या कर रहा है इंडिया?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं