क्या आपने सोचा है कि जब एक अदना सी मकड़ी का सामना किसी खतरनाक सांप से हो जाए तो क्या होगा? अगर आप अंदाजा नहीं लगा पा रहे तो कोई बात नहीं, हम आपको बताते हैं. आजकल यूट्यूब पर एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है जिसमें इन दोनों जीवों के बीच की जबरदस्त लड़ाई दिखाई दे रही है. 15 फरवरी को शेयर किए गए इस वीडियो को तब से 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. शायद यह वीडियो देख कर आपका मन कुछ अजीब सा होने लगे लेकिन फिर भी आप इस पर से नजरें नहीं हटा पाएंगे. वीडियो में दिख रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के एक गोदाम में सांप मकड़ी के जाल में फंस गया है. और जैसा कि सामान्यत: होता है कि किसी को भी अपने घर में अनचाहे मेहमान पसंद नहीं आते, ऐसे में मकड़ी को भी सांप का उसके जाल में उलझना पसंद नहीं आता और वह भी पलटवार करती है. इसका नतीजा एक रोचक लड़ाई के रूप में सामने आता है.
इस वीडियो को सबसे पहले फेसबुक अकाउंट नॉर्थ विक इंजिंस कोब्राम से 15 फरवरी को पब्लिश किया गया था. तब से इसे फेसबुक पर 58 लाख बार देखा जा चुका है.
जहां ज्यादातर टिप्पणी करने वाले मानते हैं कि सांप को मकड़ी के जाल में एक पतली डोरी से लटकाया गया है, हालांकि फेसबुक पेज ने इसे गलत बताया. वहीं अन्य लोगों ने लड़ाई में हारने वाले को लेकर सहानुभूति व्यक्त की है.
आप भी देखें यह रोचक वीडियो...
                                                                                 
                                                                                
                                                                                                                        
                                                                                                                    
                                                                        
                                    
                                इस वीडियो को सबसे पहले फेसबुक अकाउंट नॉर्थ विक इंजिंस कोब्राम से 15 फरवरी को पब्लिश किया गया था. तब से इसे फेसबुक पर 58 लाख बार देखा जा चुका है.
जहां ज्यादातर टिप्पणी करने वाले मानते हैं कि सांप को मकड़ी के जाल में एक पतली डोरी से लटकाया गया है, हालांकि फेसबुक पेज ने इसे गलत बताया. वहीं अन्य लोगों ने लड़ाई में हारने वाले को लेकर सहानुभूति व्यक्त की है.
आप भी देखें यह रोचक वीडियो...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        सांप और मकड़ी की लड़ाई, Snake Vs Spider, नॉर्थ विक इंजिंस कोब्राम, North Vic Engines Cobram, फेसबुक, Facebook, यूट्यूब, YouTube, वायरल वीडियो, Viral Video, ट्रेंडिंग, Trending