सोशल मीडिया पर अक्सर अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाले वीडियोज वायरल होते रहते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बाघिन के मुंह से धुंआ निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देखकर सभी हैरान हैं. ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी प्रवीण कासवान (IFS Officer Parveen Kaswan) ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए प्रवीण कासवान ने कैप्शन में लिखा है, ‘क्या ये बाघिन धूम्रपान कर रही है.'
देखें Video:
Is this tigress from Bandhavgarh smoking. @BandhavgarhTig2 pic.twitter.com/r8CWL6Mbwi
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) January 19, 2021
ये वीडियो मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का है. 38 सेकेंड की इस वीडियो क्लिप में एक बाघिन एक खड़े हुए वाहन के अंदर बैठी हुई नजर आ रही है. लेकिन, जैसे ही बाघिन वाहन से बाहर निकलने लगती है उसके मुंह से ढेर सारे धुंए का एक बादल सा निकलता हुआ दिखाई देता है. जाहिर सी बात है कि भला कोई बाघिन धूम्रपान कैसे कर सकती है. वीडियो को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ठंड कितनी ज्यादा है, जिसकी वजह से बाघिन के मुंह में भी कोहरे का धुंआ भर गया है.
बता दें कि शेयर किए जाने के बाद से अबतक इस वीडियो को 29 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स भी कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं