विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2018

तेज रफ्तार में निकल रही थीं गाड़ियां, अचानक 3 साल का बच्चा पहुंच गया साइकल लेकर, देखें फिर क्या हुआ

चीन में एक ऐसी घटना घटी जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. तिपहिया साइकिल पर एक बच्चा सड़क पर निकल गया. बिना गाड़ियों को देखे वो साइकल चलाने मे मसरूफ था.

तेज रफ्तार में निकल रही थीं गाड़ियां, अचानक 3 साल का बच्चा पहुंच गया साइकल लेकर, देखें फिर क्या हुआ
तिपहिया साइकिल पर एक बच्चा सड़क पर निकल गया.
नई दिल्ली: चीन में एक ऐसी घटना घटी जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. तिपहिया साइकिल पर एक बच्चा सड़क पर निकल गया. बिना गाड़ियों को देखे वो साइकल चलाने मे मसरूफ था. उस वक्त गाड़ियां तेज रफ्तार से निकल रही थीं. CGTN ने ये वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया था. एक बच्चा साइकल पर घूम रहा था.

VIDEO: ब्यूटी कॉन्टेस्ट में मॉडल से पूछा ऐसा टेढ़ा-मेढ़ा सवाल, जवाब सुन उड़ गए लोगों के होश

शुक्र है उस कपल का जिसने सड़क के बीच गाड़ी रोककर उसे बचाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा पेडल मारने में व्यस्त है और इधर-उधर नहीं देख रहा है. 

VIDEO: महिला ने निकाला चोरी करने का नया तरीका, हुलिया बदलकर आई और तान दी बंदूक

कई लोगों ने बच्चे को रोकने की कोशिश की लेकिन ट्रैफिक इतना था कि कोई अपनी गाड़ी नहीं रोक पाया. लेकिन एक शख्स ने अपनी कार रोकी और बच्चे को ट्रैफिक से दूर ले गया.

जब इंसान की तरह ठुमक-ठुमककर चलने लगा गोरिल्ला, वायरल हुआ VIDEO

CGTN के मुताबिक, पुलिस ने बच्चे को उनके परिवार वालों से मिलवा दिया है. ये घटना 12 मार्च को चीन के वेनजाओ शहर में हई. बता दें, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, चीन में हर साल करीब 10 हजार बच्चे सड़क हादसे में मरते हैं.

देखें वीडियो-


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: