
इस पूरी वारदात में तीन चोर शामिल हैं.
नई दिल्ली:
ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारत में ही एटीएम चोरी की घटनाएं होती हैं. अमेरिका भी इससे अछूता नहीं है. मैरीलैंड में कुछ चोर जब एटीएम से पैसा नहीं निकाल पाए तो उन्होंने एक मिनी वैन सहारे एटीएम ही उखाड़ने की कोशिश कर डाली. उनकी यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस की ओर से जारी किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि चोर किस तरह से वैन से उतरते हैं एक चैन से एटीएम मशीन को बांधते हैं और फिर उसको खींचने की कोशिश कर रहे हैं.
इस पूरी वारदात में तीन चोर शामिल हैं. आरोपियों ने तीन बार एटीएम उखाड़ने की कोशिश की थी लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. हालांकि उनकी नाकाम कोशिश में एटीएम को अच्छा-खासा नुकसान पहुंचा है. लेकिन जब वह कामयाब नहीं हो पाते हैं तो वहं से भाग जाने में ही भलाई समझी.
इस पूरी वारदात में तीन चोर शामिल हैं. आरोपियों ने तीन बार एटीएम उखाड़ने की कोशिश की थी लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. हालांकि उनकी नाकाम कोशिश में एटीएम को अच्छा-खासा नुकसान पहुंचा है. लेकिन जब वह कामयाब नहीं हो पाते हैं तो वहं से भाग जाने में ही भलाई समझी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं