विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2025

इमोशनल कर देगा 3 भाइयों के डांस का ये वीडियो, मां-बाप पर लुटाया प्यार, लोगों के नहीं रुक रहे आंसू

सोशल मीडिया पर इन दिनों तीन भाइयों का यह दिल छू लेने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कोई तारीफों के पुल बांध रहा है, तो कोई इमोशनल हो रहा है.

इमोशनल कर देगा 3 भाइयों के डांस का ये वीडियो, मां-बाप पर लुटाया प्यार, लोगों के नहीं रुक रहे आंसू
इमोशनल कर देगा 3 भाइयों के डांस का ये वीडियो

मां-बाप को दुनिया में भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है. दुनिया में मां-बाप ही होते हैं, जो अपनी औलाद का भला सोचते हैं. बच्चों के लिए भी दुनिया में मां-बाप से बढ़कर कोई नहीं होता. पेरेंट्स अपने बच्चों को अच्छे संस्कार और शिक्षा देने और उनका करियर बनाने के लिए दिन रात एक कर देते हैं. औलाद को भी चाहिए कि वो अपने पेरेंट्स का वैसे ही ख्याल रखें जैसा कि उनका रखा गया था. वहीं जो लोग पेरेंट्स को जिम्मेदारी समझते हैं, उन्हें एक बार इस वीडियो को देख लेना चाहिए. यकीनन यह वीडियो उन लोगों की आंखों में जरूर आंसू ला देगा, जिनके पेरेंट्स इस दुनिया में नहीं है.

तीन भाइयों का इमोशनल डांस (Three Brothers Viral Video)

यह वीडियो एक फंक्शन का है, जिसमें तीन भाई दुनिया को यह दिखा रहे हैं कि मां-बाप की सेवा और उनके लगाव से बढ़कर कोई धर्म नहीं है. इन तीनों भाइयों ने स्टेज पर फिल्म 'हम साथ-साथ है' के सॉन्ग 'यह तो सच है कि भगवान है' पर डांस किया है और स्टेज के सामने बैठे इनके मां-बाप यह सब देख इमोशनल हो रहे हैं. इस वीडियो की एक खास बात यह भी है कि इसमें तीनों भाइयों के बीच इतना प्यार दिख रहा है, जो आज के जमाने में एक कल्पना मात्र रह गया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखने वालों की आंखें भी नम हो रही हैं.

यहां देखें वीडियो

लोगों की आंखें हुईं नम (Men Dance Video Viral)

इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'मैंने आजतक फैमिली में ऐसा प्यार नहीं देखा, आप तीनों भाई कमाल हैं'. दूसरा यूजर लिखता है, 'आपके हंसते-खेलते परिवार को किसी की नजर ना लगे'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'आप जैसों को देखकर लगता है कि भगवान सच में है'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'मां-बाप से प्यार और उनकी सेवा से बढ़कर दुनिया में कोई बड़ा कर्म नहीं नहीं है. अब लोग इस वीडियो पर ऐसे ही इमोशनल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- गुड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com