विज्ञापन

जंगल में दिख जाए ये सांप, तो पेड़ पर बिल्कुल ना चढ़ें, नहीं तो जा सकती है जान, Video में देखें कैसे ?

सांप की सबसे बड़ी प्रजाति एनाकोंडा और अजगर है, यह खासकर जंगलों में पाए जाते हैं. अगर जंगल में यह गलती से किसी व्यक्ति से टकराए तो उसका बचना मुश्किल हो सकता है.

जंगल में दिख जाए ये सांप, तो पेड़ पर बिल्कुल ना चढ़ें, नहीं तो जा सकती है जान, Video में देखें कैसे ?
पेड़ के ऊपर चढ़ता दिखा सांप, नजारा देख कांप जाएगी रूह

सांप एक ऐसा रेंगने वाला जीव है, जिसे देखने के बाद इंसान का पसीना छूट जाता है और हलक में जान आ जाती है. सांप के डसने से इंसान की मौत निश्चित है, ऐसा तो नहीं है, लेकिन ज्यादातर मामलों में इंसान बच नहीं पाता. सांप की कई तरह की प्रजातियां हैं, जिसमें ज्यादातर जहरीले सांप होते है. सांपों का जाल बढ़ता जा रहा है और अब तो कभी घर, दुकान और अमीरों के फार्म हाउस में छिपे हुए पाए जा रहे हैं. सलमान खान को भी सांप उनके पनवेल वाले फार्महाउस में डस चुका है. सांप सामने आ जाए तो क्या करना है इसकी सुध-बुध नहीं रहती है. सांप की सबसे बड़ी प्रजाति एनाकोंडा और अजगर है, यह खासकर जंगलों में पाए जाते हैं. अगर जंगल में यह गलती से किसी व्यक्ति से टकराए तो उसका बचना मुश्किल हो सकता है.

इस सांप के आगे पेड़ पर ना चढ़े (Do not climb trees In front of this Pythons)

क्योंकि अजगर की कई प्रजाति ऐसी भी है, जो पेड़ पर अच्छे से चढ़ना जानती है. इस वीडियो में आपके सामने बड़ा उदाहरण है. जंगल में अजगर की इस प्रजाति के सामने आने पर पेड़ पर चढ़ने का कोई फायदा नहीं है, क्योंकि यह पेड़ पर चढ़ने में बड़े माहिर हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे यह अजगर बलखाता हुआ पेड़ पर तेजी से चढ़ रहा है. इस वीडियो को शेयर करने वाले एक्स यूजर ने लिखा है, 'अगर अगली बार सांप दिखता है तो पेड़ पर मत चढ़ना, अजगर की कुछ प्रजाति पेड़ पर चढ़ने में माहिर होती है, वो पेड़ पर चढ़ने के लिए अपनी मसल्स का इस्तेमाल करते हैं'.
 


लोगों ने पूछा कैसे बचाएं जान? (Pythons are excellent climbers)

इस वीडियो को जो कोई भी देख रहा है, वो शॉक्ड हो रहा है. कईयों ने इस सांप के बारे में भी बताया है. एक यूजर ने वीडियो में दिख रही अजगर की इस प्रजाति को रेटिकुलेटिंग बताया है, जो पेड़ों पर चढ़ने में माहिर होती है. इस वीडियो पर लोगों ने क्या रिएक्शन दिए हैं, आइए जानते हैं. पहले आपको बता दें, इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने शॉकिंग रिएक्शन दिए हैं. कईयों ने वीडियो शेयर करने और यह जानकारी देने पर आभार जताया है. इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'यह सांप पेड़ पर जरूर चढ़ता है, लेकिन मैंने इसे गिरते हुए भी देखा है'. एक ने पूछा है तो फिर हम इससे कैसे बच सकते हैं? एक ने इस जानकारी को बहुत ही अहम बताया है. कई यूजर्स इस वीडियो देख हैरान-परेशान हैं.

ये भी पढ़ें: 67 लाख में मिल रही Tesla कार, इंडियन यूजर्स बोले- कार तो बढ़िया है लेकिन, हमारी सड़कों पर तैर पाएगी क्या?



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com