शाहिद कपूर और कृति सेनन की मूवी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ये रील लाइफ लव स्टोरी, अब रियल लाइफ लव स्टोरी बनने वाली है. स्पेन बेस्ड एक परफोर्मिंग आर्टिस्ट अलिशिया फ्रामिस (Alicia Framis) एक होलोग्राम (AI-generated hologram) से शादी करने की तैयारी में हैं. जिसे एआई से गढ़ा गया है. इस शादी को रचाने के बाद वो दुनिया की पहली ऐसी महिला बन जाएंगी जिनकी शादी आर्टिफिशियल इंटिलेजेंस (Artificial Intelligence) से बने होलोग्राम से हुई है. जो एक किस्म का रोबोट ही कहा जा सकता है. यूरो न्यूज के मुताबिक, फ्रामिस इस शादी के लिए वेन्यू भी बुक कर चुकी हैं. उनकी शादी रोटरडैम के एक म्यूजियम में, इसी साल होगी.
कपल को मिला ये नाम
फ्रामिस ने अपने इस वर्चुअल पार्टनर को नाम दिया एलेक्स. ये होलोग्राम खुद उन्होंने ही डिजाइन किया है और इस हिसाब से उसे तैयार किया है कि वो उनकी हर इमोशनल नीड को पूरा कर सके. अपने वर्चुअल पार्टनर के लिए वो कहती हैं कि ये एक मिडिल एज्ड मैन का होलोग्राम है. आउटलेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रामिस की ये शादी, कोई रोमांटिक मैरिज नहीं होगी. बल्कि उनके नए प्रोजेक्ट का हिस्सा होगी. जिसे हाइब्रिड कपल नाम दिया गया है. जिसके तहत फ्रामिस ये जानना चाहती हैं कि लव, इंटिमेसी और पहचान की सीमा कहां तक हो सकती है.
शादी की तैयारी
वर्चुअल पार्टनर के तैयार होने के साथ ही फ्रामिस ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. वो अपनी वेडिंग ड्रेस डिजाइन कर रही हैं. इसके अलावा उनकी ड्रेस भी तय कर रही हैं जो इस अनूठी शादी का हिस्सा बनने वाले हैं. यूरो न्यूज के मुताबिक उनकी शादी गर्मी के सीजन में होगी. रोटरडम के Depot Boijmans Van Beuningen Museum में शादी का फंक्शन होगा. फ्रामिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने वर्चुअल पार्टनर के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर कर दी हैं. फ्रामिस का कहना है कि जिस तरह हमारा फोन हमें अकेलेपन से बचाता है, उसी तरह होलोग्राम की प्रेजेंस भी उन्हें अकेला फील नहीं होने देगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं