गाज़ियाबाद के एक युवक आयुष्मान सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है. इस वीडियो में उन्होंने अपनी पहली सैलरी अपने माता-पिता को समर्पित की. आयुष्मान ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “पहली सैलरी, सीधी माता-पिता को. परफेक्ट नहीं, पर यही मेरे पास है.”
भावनाओं से भरा पल
वीडियो में देखा जा सकता है कि आयुष्मान अपने माता-पिता से कहते हैं कि वे साथ बैठें और आंखें बंद करें. इसके बाद वह उनके हाथों में एक लिफाफा रखते हैं. जैसे ही माता-पिता को पता चलता है कि यह उनके बेटे की पहली सैलरी है, उनके चेहरे की मुस्कान और आंखों की चमक सब कुछ बयां कर देती है. यह पल बिना किसी शब्द के दिल को छू जाता है.
देखें Video:
First salary, straight to parents.
— Aayushman Singh (@aayushman2703) November 3, 2025
Far from perfect but this is all I got. https://t.co/0sJE5YDQbn pic.twitter.com/DgUUWn9ZV8
लोगों ने दी ढेरों बधाइयां
वीडियो पर लोगों ने भावुक होकर प्रतिक्रिया दी. एक यूज़र ने लिखा, “भाई, बात पैसों की नहीं, उस गर्व की है जो माता-पिता की आंखों में झलकता है.” दूसरे यूज़र ने कहा, “यह सबसे अच्छा एहसास होता है, कुछ भी इसे मात नहीं दे सकता.” एक और यूज़र ने लिखा, “भाई, यही असली खुशी होती है. माता-पिता को गर्व महसूस करवाना ही सबसे बड़ा इनाम है.”
लम्हे जो शब्दों से परे हैं
आयुष्मान सिंह का यह वीडियो याद दिलाता है कि कभी-कभी भावनाएं शब्दों से ज़्यादा गहराई से बोलती हैं. माता-पिता के लिए बच्चे की पहली सैलरी केवल पैसे नहीं, बल्कि मेहनत, सपने और प्यार का प्रतीक होती है.
यह भी पढ़ें: छोटे से लड़के ने भोजपुरी गाने पर किया जादुई डांस, दिखाई ऐसी मनमोहक अदा, 4 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं