Dog Survives 30 Mile Ride In Car Engine Compartment: 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय' ये कहावत बिल्कुल ठीक बैठ रही है हाल ही में वायरल इस वीडियो पर. दरअसल, अमेरिका में एक कार के इंजन में फंसे नन्हें से डॉगी की जान मुश्किल में पड़ गई थी, लेकिन कुछ लोगों ने अपनी चतुराई और तत्परता से उसे सकुशल बाहर निकाल लिया. सोशल मीडिया पर इस डॉगी के रेस्क्यू का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो
me: getting to work early yesterday to catch up on some things.
— Carrie Lippert Gillaspie (@CarrieGillaspie) April 20, 2023
this little dog: let's do this instead! pic.twitter.com/qcO7HQ4rxn
कार के इंजन में मिला डॉगी
अमेरिका में कार के इंजन कम्पार्टमेंट में फंसे इस डॉगी ने 30 मील तक का सफर इसी तरह फंसे हुए तय कर लिया. ये डॉगी इंजन के डिब्बे में चढ़ गया, लेकिन उसे बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला. कार का ड्राइवर इस बात से अंजान था और उसने इसी स्थिति में कंसास से मिसौरी की लगभग 30 मील की यात्रा भी पूरी कर ली. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, कुत्ते को एक डिजिटल रिपोर्टर और कैनसस सिटी रॉयल्स के होस्ट कैरी गिलास्पी ने देखा. गाड़ी से आ रही आवाज को सुनकर जब उन्होंने चेक किया तो पाया कि इंजन में एक कुत्ता फंसा हुआ है.
डॉगी का रेस्क्यू
इसके बाद कार के मालिक एशले न्यूमैन को पार्किंग में बुलाया गया और काफी मशक्कत के बाद डॉगी को बाहर निकाला गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि, डॉगी को पानी पिलाया गया और उसका जरूरी इलाज किया गया. फिलहाल बॉनबॉन नाम के इस डॉगी को कैनसस सिटी पेट प्रोजेक्ट में ले जाया गया है.
प्रिंटेड स्लिट ड्रेस में दिखा सुहाना खान का 'किलर' लुक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं