
आजकल सोशल मीडिया का ट्रेंड हैं. इसकी वजह से ना जाने कितने लोगों को अपनी पहचान मिली है. बहुत सी प्रतिभाएं उभरकर सामने आई हैं. कलाकारों को अपने कौशल को दिखाने का एक मंच मिला है. इसी में से एक देव अबोहारी नाम के सिंगर और राइटर हैं. 17 साल की उम्र में ही देव ने सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बना ली है. बतौर सिंगर और राइटर देव को लोग पसंद कर रहे हैं. इस वजह से यूट्यूब पर उनके 1 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हो गए हैं. अभी हाल ही में देव का एक एल्बम लॉन्च हुआ है.
देखें वीडियो
देव अबोहरी के गानों की बात की जाए तो उनकी लिस्ट में 'तू है मेरी' जैसे हिट गाने हैं. ये दिल को छू लेने वाला है. उनका दूसरा एलबम 'थॉट्स एंड केमिकल्स' रिलीज किया गया है, जो कि रिलीज होते ही छा गया है. देव को बचपन से ही संगीत के प्रति प्रेम रहा है. वो हरियाणा के यमुनानगर से ताल्लुक रखते हैं.
देखा जाए तो जिस उम्र में बच्चे खेलना-कूदना पसंद करते हैं उस उम्र में देव संगीत के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं. 12 साल की उम्र से ही देव ने गाना शुरु कर दिया था. अपने यूट्यूब चैनल पर देव लोगों के लिए बेहतरीन कंटेंट बना रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं