इस देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और इसके बारे में किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है. कभी-कभी, कई कारणों से लोग अपने जुनून का पालन करने या अपनी प्रतिभा का पीछा करने में असमर्थ होते हैं. हम आपको एक वीडियो के बारे में बताते हैं, जो इंटरनेट पर छाया हुआ है. वीडियो में सांझ ढले गगन तले गाते हुए एक सिक्योरिटी गार्ड को दिखाया गया है (security guard singing Saanjh Dhale Gagan Tale) और आपको इसे जरूर देखना चाहिए.
इस वीडियो को दीपिका नाम की एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. 55-सेकंड की क्लिप में, मुंबई में इंडियन मर्चेंट्स चैंबर Indian Merchant's Chamber (चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) के एक सुरक्षा गार्ड को 1984 की फिल्म उत्सव (Utsav) का गाना गाते हुए देखा जा सकता है. वह ऑफिस के अंदर थे और इतने मन से गा रहे थे कि उनकी आवाज़ आपका दिल जीत लेगी. राहगीरों को भी उनके प्रदर्शन का आनंद लेते देखा जा सकता है. वीडियो में आप सुन सकते हैं कि सिक्योरिटी गार्ड की आवाज़ इतनी मधुर है और सुरेश वाडेकर से इतनी मिल रही है कि पहली बार में सुनकर कोई भी यही समझेगा कि ये ओरिजिनल गाना बज रहा है.
देखें Video:
Why not!
— Deepika (@Konjunktiv_II) May 1, 2023
None of the offices I've worked in would ever have let their security guards express a side to their personality this way. We'd have talent shows but never for security or housekeeping staff to participate. Kudos to the person in IMC who signed off on this. pic.twitter.com/M8WtKM5Tno
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "क्यों नहीं? जिन कार्यालयों में मैंने काम किया है, उनमें से किसी ने भी कभी भी अपने सुरक्षा गार्डों को अपना टौलेंट इस तरह व्यक्त नहीं करने दिया. हमारे पास टैलेंट शो होंगे लेकिन सुरक्षा या हाउसकीपिंग स्टाफ के भाग लेने के लिए कभी नहीं."
सांझ ढाले गगन तले को सुरेश वाडकर (Suresh Wadkar) ने गाया है और संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने दिया है.
हुगली की डिजाइनर ने डिजाइन किया ब्रिटेन के राजा-रानी के लिए ड्रेस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं