विज्ञापन

सांप को बिल से बाहर निकालने के लिए शख्स ने किया खतरनाक जुगाड़, यूजर्स बोले- यूट्यूब का ऐसा इस्तेमाल पहली बार देखा

यूट्यूब पर श्रीदेवी का मशहूर गाना मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा बजाया और फिर आगे जो हुआ वो सब कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. जिसे देख लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं. 

सांप को बिल से बाहर निकालने के लिए शख्स ने किया खतरनाक जुगाड़, यूजर्स बोले- यूट्यूब का ऐसा इस्तेमाल पहली बार देखा
सांप को बिल से बाहर निकालने के लिए शख्स ने किया खतरनाक जुगाड़

बॉलीवुड फिल्मों में तो ज्यादातर लोगों ने सपेरे की बीन पर सांप को नाचते हुए देखा होगा. लेकिन, इस सोशल मीडिया के ज़माने में बीन की धुन पर नहीं बल्कि मोबाइल फोन पर नागिन धुन बजाकर सांप को नचाने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले बिहारी लड़कों का ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था और अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लड़कों ने सांप को बिल से बाहर निकालने के लिए वैसा ही तरीका अपनाया है. उन्होंने यूट्यूब पर श्रीदेवी का मशहूर गाना मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा बजाया और फिर आगे जो हुआ वो सब कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. जिसे देख लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं. 

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि फोन को पेड़ से टिकाकर रखा गया है और बैकग्राउंड में नागिन फिल्म का मशहुर गाना बज रहा है. वही धुन जिसपर भारतीय बारात में डांस करना बहुत ज्यादा अनिवार्य होता है. वीडियो में एक शख्स बोलता है- हैलो दोस्तों... अभी देखो, हम लोग नागिन निकाल रहे हैं. इसके बाद वह कैमरा सांप के बिल पर फोकस करता है और फिर मोबाइल को ज़मीन पर सीधा खड़ा कर देता है. इसके बाद कैमरे में जो रिकॉर्ड होता है, वह सच में चौंका देने वाला है.

देखें Video:

जैसे ही नागिन धुन बजती है, बिल से दो सांप बाहर आते हैं. एक सांप बाहर निकलकर लहराते हुए नाचने लगता है. जबकि दूसरा केवल अंदर से झांकता हुआ दिखाई देता है. आखिर में जैसे ही गाने के बोल शुरु होते हैं- मैं तेरी दुश्मन... सांप अचानक नाचना बंद कर देता है और वीडियो यहीं खत्म हो जाता है.

यह वीडियो 7 मई को इंस्टाग्राम पर @smarty___boy__057 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अबतक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 5 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हैकर है भाई हैकर. दूसरे यूजर ने लिखा- कितने तेजस्वी लोग हैं हमारे भारत में. तीसरे यूजर ने लिखा- एंट्री बहुत भयानक थी भाई. 

ये भी पढ़ें: चलती बाइक पर चप्पल से पति की कुटाई करती दिखी पत्नी, वायरल Video पर बोले यूजर्स- यही हरकत एक पुरुष की होती तो...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com